कुहू स्कूल: ऑनलाइन राखी कॉम्पीटिशन का किया आयोजन

गंगापुर सिटी। नसिया कॉलोनी स्थित कुहू इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को ऑनलाइन राखी कॉपीटिशन का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 3 से 10 तक के सभी विद्यार्थियों ने घर बैठे कुहू स्कूल ऐप और व्हाट्सएप के माध्यम से बढ़- चढ़कर भाग लिया और बहुत सुंदर-सुंदर राखियां बनाकर उनकी फोटो भेजी।
कुहू स्कूल के निदेशक हेमंत शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार बहन और भाई दोनों के लिए बेहद खास होता है। इस त्यौहार पर बहन अपने भाई के मंगल और विजय की कामना से उसके हाथ में रक्षा सूत्र बांधती है। भाई उसकी रक्षा का वचन देता है। इस भाई-बहन के पावन प्यार के त्यौहार रक्षाबंधन के उपलक्ष में स्थानीय विद्यालय में राखी काम्पीटिशन रखा गया, जिसमें 400 से ज्यादा राखियां बच्चों द्वारा बनाई गई। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को स्कूल खुलने पर पुरस्कृत किया जाएगा और आने वाले त्योहारों पर भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे।