कुहू इंटरनेशनल स्कूल ने दिया सर्वश्रेष्ठ परिणाम, छात्राएं रही छात्रों से आगे

गंगापुरसिटी। नसिया कॉलोनी स्थित कुहू इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षा परिणाम इस बार भी विगत वर्षों की तरह सर्वश्रेष्ठ रहा है । विद्यालय टॉपर विद्यार्थियों में छात्राएं छात्रों से आगे रही हैं। विद्यालय के प्रबंध निदेशक हेमंत कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय ने सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सत्र 2020-21 में भी सेकेंडरी परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम दिया है। छात्रा गोरी बाई मीणा ने 99 प्रतिशत, शिवानी मीणा ने 99 प्रतिश और मोहम्मद कैफ ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार इरफान खान ने 98 प्रतिशत, खेमचंद गर्ग ने 98 प्रतिशत, प्रिया मीणा ने 98 प्रतिशत, वर्षा मीणा ने 98 प्रतिशत, अंकित कुमार मीणा ने 97 प्रतिशत, अनुराग महावर ने 97 प्रतिशत, अशोक खटाना ने 97 प्रतिशत, भूमिका मीना ने 97 प्रतिशत, हेमंत मीना ने 97 प्रतिशत, लवेश मीना ने 97 प्रतिशत, लक्ष्मी मीना ने 97 प्रतिशत, मानवेन्द्र शर्मा ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के 31 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा 120 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य मिथिलेश शर्मा ने सभी छात्रों व उनके अभिभावकों को तथा विद्यालय में अध्ययन कराने वाले समस्त शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है। इस अवसर पर सभी टॉपर छात्र छात्राओं को विद्यालय में बुलाकर उनका व उनके अभिभावकों का सम्मान किया गया।