गंगापुर सिटी. पिछले दिनों से गंगापुर सिटी क्षेत्र के नसिया कॉलोनी स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नंबर 3 में आयोजित की जा रही नसिया प्रीमियर लीग सीजन फर्स्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 3 नवंबर को राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय नंबर 3 के खेल मैदान पर आयोजित किया गया. जिसमें फाइनल मैच में प्रवेश करने वाली डीएस साइंस एकेडमी एवं कुहू इंटरनेशनल स्कूल की टीम के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डी एस साइंस एकेडमी की टीम ने 75 रन पर ऑल आउट होकर कुहू इंटरनेशनल स्कूल की टीम को फाइनल मैच की जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य दिया । लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवरों से पूर्व ही कुहू इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली। प्रतियोगिता आयोजन समिति के सदस्य हरकेश मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता से जुड़ी टीमों का ऑक्शन 17 अक्टूबर को जूनियर रेल्वे इंस्टिट्यूट में किया गया जिसमें कुहू इंटरनेशनल स्कूल डीएस साइंस एकेडमी, भगवती स्कूल, जीपीएस एकेडमी, अखाड़ा जिम की टीमों के लिए खिलाड़ियों को लिया गया। लीग मैचों में खिलाड़ियों ने अपनी ईमानदारी और निष्ठा से खेल को खेलते हुए 3 नवंबर को आयोजित लीजेंड फाइनल एवं मुख्य फाइनल खेला गया जिसमें फाइनल में मुख्य रूप से कुहू इंटरनेशनल स्कूल विजेता रही।
टीम के ओनर विद्यालय के निदेशक डॉ हेमंत शर्मा, पूर्व पार्षद भरत लाल मीणा प्रकाश चंद महावर, महेंद्र वैष्णव, जय कुमार, दीपक मीणा की उपस्थिति में शील्ड और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
डॉक्टर हेमंत शर्मा सहित कुहू इंटरनेशनल विद्यालय परिवार द्वारा विजेता कुहू इंटरनेशनल स्कूल टीम के खिलाड़ियों को साफा पहनकर विजयलक्ष्मी ऑडिटोरियम में स्वागत करते हुए प्रत्येक खिलाड़ी को ट्रैक सूट उपहार में देने की घोषणा करते हुए आगामी भविष्य में सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए डीएस साइंस एकेडमी, जीपीएस एकेडमी, भगवती स्कूल, अखाड़ा जिम सहित सभी टीमों के खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेल को खेलने और इस भव्य सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
नसिया कॉलोनी प्रीमियर लीग से जुड़े धनेश शर्मा ने बताया कि उक्त आयोजन में ओमप्रकाश मीणा गुड्डू, चंदू मीणा भरत मीणा, शफी मोहम्मद शारीरिक शिक्षक हरकेश मीणा, महेंद्र मीणा, कुलदीप जादौन, हेमंत बैसला लक्ष्मीकांत शर्मा सहित अनेक खिलाड़ियों एवं क्रिकेट प्रेमियों का विशेष योगदान रहा।