CM GEHLOT आज शाम 7.30 बजे करेंगे घोषणा, LOCKDOWN या फिर सख्ती से CURFEW

जयपुर। कोरोना के प्रतिदिन बढ़ रहे मामलों को लेकर आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएम निवास पर मंत्रिपरिषद की बैठक चल रही है। बैठक में अधिक प्रभावित जिले जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा सहित कई जिलों में लॉकडाउन जैसी पाबंदिया लगाने का फैसला हो सकता है।

मंत्रिपरिषद की बैठक में चल रहा है कि लॉकडाउन लगाया जाए या अधिक प्रभावित जिलों में कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाया जाए। आपको बता दें कि एक्सपर्ट ने मुख्यमंत्री गहलोत को 15 दिन के लॉकडाउन की सलाह दी थी। मंत्रिपरिषद की बैठक में इसी बात को लेकर फैसला होना है कि लॉकडाउन लगाया जाए या कफ्र्यू की अवधि को ही बढ़ाकर ज्यादा सख्ती की जाए।
कई मंत्री कह रहे हैं कि पूरे प्रदेश में लॉकडाउन करना सही नहीं रहेगा। कई कह रहे हैं कि अधिक प्रभावित जिलों में कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया जाए और वीकेंड कर्फ्यू जारी रखा जाए। इन बातों को लेकर मंत्रिपरिषद की बैठक में अभी मंथन चल रहा है। वहीं, विशेषज्ञों ने लॉकडाउन की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: Oxygen Shortage in MP: ऑक्सीजन की कमी से 6 की मौत, 24 घंटे में 16 मरीजों की गई जान तो मचा हड़कंप

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोराना पाबंदियों पर 5 बजे खुली बैठक करेंगे, जिसे सोशल मीडिया पर सभी देख सुन सकेंगे। इस बैठक में पाबंदियों पर फैसला लिया जाएगा। इसके बाद शाम 7.30 बजे मुख्यमंत्री अशाोक गहलोत प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नई पाबंदियों के बारे में घोषणा करेंगे।
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम 7 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेेंगे। साथ ही 30 अप्रैल तक अनावश्यक घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा सकते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की चेन तोडऩा बहुत आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमारी के थोड़े भी लक्षण दिखने पर तुंरत जांच करवायें तथा होम आइसोलेशन अथवा कोविड केयर सेंटर में रहकर इलाज लें। यहां सरकार द्वारा दवाओं, डाक्टर की परामर्श आदि की पूरी व्यवस्था की गई है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संक्रमण की चेन को तोड़ना बहुत आवश्यक है। उन्होंने जनता से अपील की कि आगामी 30 अप्रैल तक कोई भी अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले। गांव, मोहल्लों, कॉलोनियों, बिल्डिंग्स आदि में लोग जनता कर्फ्यू लगाएं। इस दौरान आवश्यक वस्तुएं दो-चार व्यक्ति जाकर ले आएं। बाहर जाते समय मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। सामाजिक दूरी रखें तथा अन्य कोरोना संबंधी सावधानियों का पालन करें।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US