मकर संक्रांति: अन्तरराष्ट्रीय महिला महासम्मेलन की महिलाओं ने किया दान-पुण्य

Charity
Charity

गंगापुर सिटी। जिला सवाईमाधोपुर अन्तरराष्ट्रीय महिला महासम्मेलन के तहत मकर संक्रांति पर्व पर पहले झुगी-झौंपड़ी में जाकर वस्त्र बांटे। साथ ही गोपाल गोशाला में तीन क्विंटल दलिया-गुड़, खीरा व चारा खिला•र मनाई।
इस मौके पर कुशला खूंटेटा ने बताया कि हमें गायों की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। क्योंकि गाय का गौमूत्र अनेकों जटिल बीमारियों में काम आता है। इनके पंचांग से अनेकों दवाईयां बनाई जाती है। इसलिए हर संभव हमें गायों की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर ऊषा सेठी, अनिता डांस, मनीषा डांस, रीना पल्लीवाल, विनीता, रूचि, रेणु आदि मौजूद रहीं।

नवनिर्वाचित सभापति का सम्मान समारोह आज

गंगापुर सिटी। व्यापार मण्डल मार्केट एसोसिएशन की ओर से 15 जनवरी को शाम 7 बजे नवनिर्वाचित सभापति शिवरत्न अग्रवाल एवं उपसभापति वीरेन्द्र शर्मा, पार्षद जगदीश खटाना एवं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर को माला, साफा एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता दिनेश सिंहल पत्रकार करेंगे। एसोसिएशन के सहमंत्री कैलाश चन्द गुप्ता ने बताया किसमारोह मे एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे। समारोह के बाद सभी सदस्यों का सहभोज रखा गया है। स्व. राजेन्द्र खादी वाले की स्मृति में उनके पुत्र धीरज गुप्ता द्वारा 50 असहाय व निर्धन व्यक्तियों को कम्बल वितरण किए जाएंगे।