आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ की बैठक: समस्याओं से कराया अवगत

कोटा. हिन्द मजदूर सभा से सम्बद्ध आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ राजस्थान प्रदेश की बैठक सोमवार को वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के सभा कक्ष में हिन्द मजदूर सभा के प्रदेश महामंत्री मुकेश गालव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। प्रदेशाध्यक्ष शाहिदा खान ने बताया कि बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र, आशा सहयोगिनी व ग्रामीण साथिनों की समस्याओं से गालव को अवगत कराया गया। इस दौरान पोषाहार से सम्बन्धित समस्यों को लेकर बताया गया कि जितने लाभार्थी पंजीकृत है, उतनी ही खाद्य सामग्री दी जाए। ऐसा नहीं करने पर पोषाहार बंद किया जाए। कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी को उनके कार्यक्षेत्र में ही लगाया जाए। साथ ही पोषाहार का बकाया भुगतान व कोरोना सर्वे का भुगतान की मांग रखी। बैठक में जिला अध्यक्ष कवंलजीत मीणा, प्रदेश सचिव मधुकांता राजावत, प्रचार मंत्री रेणु सक्सेना, मधुबाला, शकुन्तला गुप्ता, संतोष शर्मा, अनुराधा, बूंदी से सीमा, झालावाड़ से रचना वैष्णव, किशनगंज से सीमा, अनिता शर्मा, बबिता ने भाग लिया।