विधायक ने क्षेत्रीय दौरा कर अधिकारियों से ली जानकारी, प्रशासन की मांग के अनुसार समिति करेगी आपूर्ति

गंगापुर सिटी। देवी स्टोर चौराहे पर सोडियम हाईड्रोक्रोराइड का छिड़काव करते विधयाक रामकेश मीना।
अधिकारियों की बैठक लेते विधयाक रामकेश मीना।

गंगापुर सिटी। विधायक निवास पर प्रशासनिक अधिकारियों व गंगापुर सिटी विधानसभा सेवा समिति के पदाधिकारियों की शनिवार को एक संयुक्त बैठक हुई।
बैठक में विधायक रामकेश मीना ने प्रशासन के आला अधिकारियों से कोरोना वायरस के संबंध में चर्चा कर जानकारी चाही कि इसकी रोकथाम के लिए ओर क्या अधिक कदम उठाने चाहिए? विधायक ने अधिकारियों से कहा कि देश के चाहे अन्य राज्यों से एवं प्रदेश के अन्य जिलों से कोई भी मजदूर वर्ग गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में आया है तो प्रशासन उसकी निगरानी कर जांच करे एवं विधानसभा क्षेत्र की आमजनता, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि प्रदेश के अन्य जिलों व देश के अन्य राज्यों से कोई व्यक्ति विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी में आया है तो उसके बारे में प्रशासन एवं मेडिकल विभाग को सूचित कर अपने कर्तव्यों का पालन करें। इस बीमारी से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। हमें स्वयं को अपनी सुरक्षा, साफ – सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लॉक डाउन की पालना करें और अपने घरों पर ही रहकर इस माहमारी से हम मुकाबला कर सकते हैं।
विधायक मीना ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी यही संदेश है कि लोग घरों में रहकर, लॉकडाउन का पालन कर इस बीमारी से लडऩे में सहयोग प्रदान करें। गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी इस माहमारी की रोकथाम के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र के सभी आमजन के आशीर्वाद से हम इस माहमारी में सफलता प्राप्त करेंगे।
विधायक रामकेश मीना ने अपने विधायक कोष से जिला कलेक्टर को 12 लाख रुपए की अभिशंषा की है, जिसमें कार्यकारी एजेन्सी नगरपरिषद गंगापुर सिटी होगी, जिसमें सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जाएगा। नगरपरिषद के 45 वार्ड एवं 44 ग्राम पंचायतों में नगरपरिषद की फायर बिग्रेड वाहन द्वारा छिड़काव किया जायेगा, जिसकी शुरूआत शनिवार से ही कर दी गई है। जल्द ही गंगापुर तहसील के प्रत्येक गांव एवं ढाणियों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर माहमारी को भगाने का प्रयास किया जाएगा।
इसी के साथ विधायक रामकेश मीना पूरे विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत में दौरा कर इस माहमारी से प्रभावित गरीब परिवारों का हालचाल जानेंगे और उनकी हरसम्भव मदद करेंगे। इसके तहत शनिवार को ग्राम पंचायत टोकसी, जीवली, सेवा, श्यारौली, वजीरपुर, बडौली, मीना बड़ौदा, पावटा, रायपुर, मैड़ी, फुलवाड़ा, खण्डीप, भालपुर, मोहचा, रेण्डायल, सैंवाला, बगलाई, पीलौदा, महानन्दपुर ड्योडा, छोटी उदेई आदि क्षेत्रों का दौरा किया। दौरे में पुलिस-प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं नगर परिषद के अधिकारी सोडियम हाइपोक्लोराइड द्वारा स्प्रे का छिड़काव एवं फोगिंग मशीन से फोगिंग करने के लिए साथ रहे। इसकी शुरुआत उदेई मोड़ चौराहा से हुई, जिसमें शिवपुरी, वसुन्धरा कॉलोनी, सालौदा, रीको एरिया व आसपास की सभी कॉलोनियों में सोडियम हाइपोक्लोराइड द्वारा स्प्रे का छिड़काव एवं फोगिंग की शुरूआत विधायक द्वारा की गई।
इस अवसर पर एडीएम नवरत्न कोली, एसडीएम विजेन्द्र मीना, तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन, पुलिस डिप्टी किशोरीलाल, पीएमओ डॉ. दिनेश गुुप्ता, आयुक्त नगरपरिषद दीपक चौहान, छोटेलाल सैनी (गहलोत ट्रैक्टर्स), ओमप्रकाश धर्मकांटा, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश देहात, विजय ठाकुरिया, हनुमान लोहे वाले, कृष्णकुमार गोयल कुबेर मेडिकल, मदन पचौरी, राजकुमार मिश्रा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
प्रशासन की मांग के अनुसार समिति करेगी आपूर्ति
गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी जरुरतमंद व गरीब भूखा नहीं सोए, इसके लिए गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र सेवा समिति प्रशासन की मांग के अनुसार भोजन के पैकेट उपलब्ध कराएगा। कोरोना के चलते इसके अलावा भी यदि प्रशासन की ओर से कोई मांग होगी उसे पूरा किया जाएगा। समिति सदस्य सीएल सैनी ने बताया कि समिति पूरे मनोयोग से जनसेवा कार्य में लगी हुई है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस पुनीत कार्य में गंगापुर के प्रबुद्धजन तन-मन-धन से अपना सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि इस समय सभी को बढ़-चढ़कर सहयोग करने के लिए आगे आना चाहिए। विधायक रामकेश मीना ने कहा कि यह समिति आगे भी अनवरत अपने सुझावों के साथ गंगापुर के विकास के लिए कार्य करती रहेगी।