विधायक रामकेश मीना ने किया पंचकर्म केन्द्र का उद्घाटन

-पुराने से पुराने दर्द के निदान में है महत्वपूर्ण

गंगापुर सिटी। राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय गंगापुरसिटी में मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक रामकेश मीणा ने शुक्रवार देर शाम पंचकर्म केंद्र का उद्घाटन किया। विधायक मीणा ने चिकित्सालय प्रभारी अधिकारी डॉ. कालूराम मीणा तथा विभाग के स्टॉफ के साथ भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना कर विधिवत उद्घाटन किया।

डॉ. कालूराम ने बताया कि पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से पुराने से पुराने घुटने के दर्द, कमर दर्द, पीठ दर्द, सिर का दर्द, सर्वांग बदन दर्द, नासा रोग व समस्त वात रोगों का उपचार किया जाता है। इस दौरान विधायक ने चिकित्सालय प्रभारी से पंचकर्म केन्द्र में स्थापित पंचकर्म उपकरणों का अवलोकन कर इससे रोगियों को मिलने वाले फायदे के बारे में जानकारी ली।

विधायक मीणा ने आयुष मंत्री डॉ. सुभाष जी गर्ग, आयुर्वेद निदेशक डॉ. आनन्द कुमार शर्मा, सहायक निदेशक डॉ. विष्णु शर्मा व अतिरिक्त निदेशक डॉ. कृष्णगोपाल शर्मा के प्रति आभार जताया। साथ ही लोगों से आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को अपनाने की अपील की। इस मौके पर कांग्रेस नेता हरिगोपाल शर्मा, गांवड़ी सरपंच गिर्राज मीणा, तहसीलदार सीमा घुनावत, गिरदावर धर्मेंद्र, विजय ठाकुरिया, पार्षद आकिब खान, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सियाराम मीणा, डॉ. श्री बल्लभ गौत्तम शर्मा, वरिष्ठ कंपाउंडर रामनारायण बैरवा, श्यामलाल शर्मा, सी. पी. शर्मा, अम्बिकानंदन शर्मा, अशोक कुमार जैन, सपना मीणा, परिचारक केदारलाल बैरवा, इंद्रादेवी शर्मा आदि मौजूद थे।