दुर्घटना: नंदा देवी एक्सप्रेस से ऊंट टकराया

गंगापुर सिटी। गुरुवार रात कोटा से देहरादून की ओर जाने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस (
Nanda Devi Express) के नारायणपुर टटवाडा-लालपुर उमरी स्टेशन के बीच किलोमीटर 1076 पर अचानक इंजन के सामने एक ऊंट टकरा गया और ऊंट के चीथड़े उड़ गए। ऊंट का शव गाड़ी के नीचे आ गया। बड़ी मुश्किल से गाड़ी को धीरे-धीरे आगे लेकर सेक्शन क्लियर किया गया। इस दौरान ऊंट के टकराने से इंजन कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया, उसकी हेड लाइट फूट गई। इंजन के फेल हो जाने के कारण मालगाड़ी का इंजन काटकर लगाया गया, तब जाकर आधे घंटे बाद नंदा देवी को रवाना किया गया। इसके बाद क्षतिग्रस्त इंजन को कम स्पीड के साथ गंगापुर लाया गया। मेंटीनेंस स्टाफ द्वारा निरीक्षण कर कारखाने में रिपेयरिंग के लिए भेज दिया गया है।

READ MORE: Economic Survey 2021: लोकसभा में वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, जानिए क्या है खास?

READ MORE: Farmers Protest: जानें गाजीपुर बॉर्डर से क्यों हटी पुलिस, मुजफ्फरनगर में महापंचायत आज

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US