अब नीट-21 में भी क्रिएटिव साइंस एकेड़मी के विद्यार्थियों ने दिया श्रेष्ठ परिणाम

गंगापुरसिटी। शिक्षा के क्षेत्र में एक के बाद एक सफलता के नए सोपान स्थापित करते हुए क्रिएटिव साइंस एकेडमी के विद्यार्थियों ने आईआईटी-जेईई मेंस व एडवांस 2021 की परीक्षाओं मे शहर का सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने के बाद अब नीट-21 मे भी अपनी सफलता से शहर को गौरवान्वित किया है।
क्रिएटिव साइंस एकेडमी के निदेशक महेंद्र शर्मा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के कुशल नेतृत्व के कारण क्रिएटिव की छात्रा प्रियांशी शर्मा, मानसी गोयल व छात्र निखिल गोयल ने कक्षा 11 व 12 में नियमित अध्ययन करते हुए नीट का फाउंडेशन कोर्स किया। उसी के परिणाम स्वरूप उन्होंने नीट-2021 में अपनी सफलता की कहानी लिखते हुए क्रिएटिव साइंस एकेडमी और क्रिएटिव पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है। क्रिएटिव साइंस एकेडमी के वाइस प्रिंसीपल नीरज मिश्रा और कॉर्डिनेटर रोहित गुप्ता ने बताया कि नीट-2021 में छात्रा प्रियांशी शर्मा ने कुल 720 मे से 690 अंक (ऑल इंडिया स्तर पर 34वीं रेंक, सामान्य आर्थिक पिछडा वर्ग), छात्रा मानसी गोयल ने 659 अंक (ऑल इंडिया स्तर पर 304 वी रेंक, सामान्य आर्थिक पिछडा वर्ग) व छात्र निखिल गोयल ने 656 अंक (आल इंडिया स्तर पर सामान्य वर्ग मे 3103 वीं रेंक) प्राप्त कर ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। इसी के साथ छात्रा आस्था मीना ने 518 अंक प्राप्त करते हुए (आल इंडिया स्तर पर 509 वी रेंक, एसटी वर्ग) प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ क्रिएटिव स्कूल व गंगापुरसिटी का गौरव बढ़ाया है।
उल्लेखनीय है कि आईआईटी-जेईई एडवांस में भी क्रिएटिव के कक्षा 12 के साथ छात्र दिव्यांशु सिंघल ने ऑल इंडिया स्तर पर 397 वी रेंक (सामान्य आर्थिक पिछडा वर्ग) व छात्रा ऋषिता अग्रवाल ने सामान्य वर्ग में 561 वीं रेंक (सामान्य आर्थिक पिछडा वर्ग) में प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त छात्र मंजीत मीणा ने 158 वी रेंक (एसटी वर्ग), छात्र प्रियांशु सिंघल ने 2229 वी रेंक (सामान्य आर्थिक पिछडा वर्ग), छात्र चेतन व्यास ने सामान्य वर्ग में 7992 वी रेंक व छात्र अभिषेक मीना ने 864 वी रेंक (एसटी वर्ग) प्राप्त की है। क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के प्रशासक डॉ. दीपक राज ने नीट-21 में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों व क्रिएटिव साइंस एकेडमी की सभी फैकल्टीज को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।
प्रशासक डॉ. दीपकराज ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों की निरंतर दो वर्ष की कडी मेहनत, फेकल्टीज का श्रेष्ठ मार्गदर्शन व अभिभावकों के सहयोग व समर्पण को देते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि क्रिएटिव साइंस एकेडमी और क्रिएटिव पब्लिक स्कूल निरंतर इसी प्रकार श्रेष्ठतम परिणाम देने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
प्रशासक डॉ. दीपकराज ने सभी विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें भी ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर मेहनत करनी चाहिए। क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के प्रबंध निदेशक गौरवराज अग्रवाल ने भी नीट-21 में शानदार सफलता प्राप्त करने पर सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी है।