ओवैसी की UP में एंट्री, जानिए पूर्वांचल से पश्चिम तक क्यों गरमाई सियास

Owaisi

बिहार चुनाव में सीमांचल विधानसभा की 5 सीटें जीतने के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का उत्साह बढ़ा है। बंगाल, असम और तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों में आगामी विधानसभा को लेकर ओवैसी ओवैसी सियासी जोड़तोड़ में लगे हुए हैं। बंगाल में एंट्री के बाद ओवैसी ने अब यूपी चुनाव का रूख किया है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

READ MORE: कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, Rahul Gandhi ने संभाला मोर्चा

पूर्वांचल के राजनीति में उबाल आने के बाद अब उत्तर प्रदेश का सियासी मिजाज समझने के लिए ओवैसी 26 जनवरी के बाद संभल, मुरादाबाद और अमरोहा जिले के दौरे पर रहेंगे। यह उत्तर प्रदेश के वो इलाके हैं जहां मुस्लिम समुदाय के आसपास सियासत घूमती है। यही वजह है कि ओवैसी पूरब के बाद पश्चिम यूपी के लोगों से मिलकर अपना राजनीतिक रण तैयार करेंगे। AIMIM के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि असदुद्दी ओवैसी यूपी की यात्रा कर राजनीतिक मिजाज को समझने के साथ संगठन के जमीनी स्तर से वाकिफ होंगे। पूर्वांचल यात्रा से AIMIM के कार्यकर्ताओं और नेताजों में उत्साह देखने को मिला है। अब ओवैसी पश्चिम यूपी का दौरा 26 जनवरी के बाद करने वाले हैं।
ओवैसी मुरादाबाद, संभल और अमरोहा के बाद फरवीर के पहले सप्ताह में मेरठ, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर दौरे को लेकर प्रदेश संगठन ने रूपरेखा बनाई है। बता दें कि यूपी में करीब 20 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं। सूबी के तीन दर्जन ऐसी विधानसभा सीटे हैं जहां मुस्लिम उम्मीदवार जीत दर्ज कर सकते हैं। वहीं 122 विधानसभा की ऐसी सीटें हैं जहां अल्पसंख्यकों वोटर्स चुनावी नतीजों पर बड़ा असर डालते हैं।