बलदाऊ और चाणक्य की टीम पहुंची सेमीफाइनल में
गंगापुर सिटी। परशुराम क्रिकेट लीग-2 के तीसरे दिन हायर सैकण्डरी मैदान पर बुधवार को खेले गए दोनों मैचों में रोमांच अपने चरम पर रहा। सुबह पहला मैच घने कोहरे में एक मैत्री मैच टाइगर और स्टार की कमेटियों के सदस्यों के बीच हुआ। इस मनोरंजक मैच में टाइगर ने जीत हांसिल की। इसके बाद परशुराम क्रिकेट लीग के तीसरे दिन के मैच प्रारम्भ हुए। सेमीफाइनल के लिए मैच हुआ। पहला मैच बलदाऊ स्टार ओर जमदग्नि के बीच हुआ। इस मैच में टॉस के बॉस रहे रजनीश शर्मा। टॉस जीतकर जमदग्नि के कप्तान राकेश जैमिनी ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 15 ओवर में 117 रन बनाए। जमदग्नि की ओर से सर्वाधिक 49 रन दीपक शर्मा ने बनाये। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बलदाऊ की टीम की शुरुआत अच्छी रही और उनकी ओर से विजेंद्र शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को 11.5 ओवर में जीत हासिल करा दी। जमदग्नि टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई। मैच के मैन ऑफ द मैच विजेंद्र रहे।
वहीं दूसरा मैच चाणक्य नादौती ओर वेदान्त के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस के बॉस थे अनुपम शर्मा रहे। टॉस जीतकर वेदान्त ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 134 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक योगदान अखिलेश शर्मा का 47 रन का रहा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चाणक्य की शुरुआत खराब रही और 2 ओवर में ही 2 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। संघर्षपूर्ण इस मैच में आखिर दीपक शर्मा की अर्धशतकीय पारी 70 रन की बदौलत 13.1 ओवर में जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच दीपक शर्मा को चुना गया। बलदाऊ और चाणक्य की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दोनों मैचों के दौरान मैदान पर दर्शकों का उत्साह देखने लायक था।
इस दौरान पार्षद राजेश जैमिनी, रविकांत मिश्रा व रवि पुजारी मौजूद रहे। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय पराशर ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने का यह समिति का प्रयास है और यह आगे और भी बडे स्तर पर आयोजित करने की योजना है।
मैच के दौरान रविन्द्र रंगा, गोविंद पाराशर, अंकित शर्मा, नीरज कडोल्या, राजेन्द्र सहजपुर, मोहन शर्मा, दिलीप तिवाडी, महेश कुलचनिया आदि मौजूद रहे।
मैच में स्कोरर की भूमिका सोनू पराशर ने व कॉमेंटेटर की भूमिका में अजय भारद्वाज ने निभाई। आयोजन समिति के सभी सदस्यों व भारी संख्या में मौजूद दर्शकों ने हर शॉट पर लुत्फ उठाया। युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सुनील शास्त्री, राजकुमार मिश्रा, सूर्य प्रकाश, जीतू उपाध्याय, नागेश लोढी, लक्ष्मीकांत तिवाड़ी, धनेश शर्मा, अनिल पटेल, रमाकांत उपाध्याय, महेंद्र कुम्भल, हिमांशु एडवोकेट, आदि मौजूद रहे।