टूटा धीरज.. बोले साहू-सौ साल पुराने शराब व्यापार में कई पीढ़ियों से लगे लोग

सारा पैसा शराब बिक्री का

आयकर छापेमारी में 350 करोड रुपए की संपत्ति और जेवरातों की बरामदगी के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू का पहला बयान सामने आया है। साहू ने कहा कि हमारा परिवार करीब100 साल से शराब के व्यापार में जुड़ा है। हमारा परिवार एक संयुक्त परिवार है जिसमें हम छह भाई है, उनके बच्चे भी इसी कारोबार से जुड़े हैं। शराब का कारोबार कैश का कारोबार है। यह सारा पैसा शराब की बिक्री से हासिल हुआ पैसा है। हमारा कारोबार पारदर्शी है। आयकर विभाग की छापेमारी में मिला पैसा कैश कलेक्शन था। इस पैसे का कांग्रेस का या किसी राजनीतिक पार्टी का लेना देना नहीं है। कई रिश्तेदार के नाम से कंपनी चलती है।

कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने कहा कि छापे में बरामद पैसों का पूरा हिसाब मैं दूंगा। जो पैसा मिला है वह महुआ की खरीद का है और टैक्स भरने के लिए था। कुछ दिन और इंतजार कीजिए मैं सारी जानकारी सार्वजनिक करूंगा। मैं आयकर विभाग के कर्मचारियों की जांच में पूरी मदद करूंगा और जनता के बीच भी पूरी पारदर्शिता रखूंगा।
धीरज साहू ने कहा कि मेरे बड़े भाई शिवप्रसाद साहू दो बार रांची के सांसद रहे। हमने विकास के कई काम किए हैं। हमारे पिता भी गरीबों की काफी मदद करते थे, समाज सेवा करते थे। हमने स्कूल और कॉलेज खोला है लेकिन आज जो हो रहा है उससे मुझे काफी दुख पहुंचा है।