पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…
खबर की वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…
गंगापुर सिटी। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने गंगापुर सिटी की बिगड़ती कानून व्यवस्था, क्षेत्र में पैर पसारते भू-माफिया एवं गंगापुर की महत्वपूर्ण विकास योजनाओं को अवरूद्ध किए जाने को लेकर शनिवार को पार्थ रिसोर्ट में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
गुर्जर ने प्रेस वार्ता में क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था का पुलिस के आला अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि गंगापुर में कानून का राज नहीं होकर पोपावाही का राज चल रहा है। शहर की सफाई व्यवस्था, अमृत योजना के तहत किए जा रहे सीवर लाइन एवं पानी की लाइनों के कार्य पूर्णत: अवरूद्ध हो चुके हैं। शहर की जनता इन सारी समस्याओं से त्राही-त्राही कर रही है। गुर्जर ने कहा कि गंगापुर शहर के बीचों- बीच स्थित पुरानी नगर पालिका जहां बहुउद्देशीय कॉम्पलेक्स बनना है, जिसमें शहर की पार्किंग, सामुदायिक भवन, बैंक आदि के लिए विशेष सुविधाएं मिलेगी। कांग्रेस सरकार आने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने एक ऐसे प्रोजेक्ट को रोक दिया है जिनमें सेल्फ फंडिंग की व्यवस्था है। सरकार का एक पैसा नहीं लगेगा, जिसमें सरकार को बचत होगी, उसे भी नहीं बना रही है। गुर्जर ने कहा कि कुशाललेक प्रोजेक्ट स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि की अक्रमण्यता के कारण बंद पडा है। अधिकारियों की लापरवाही से लगातार में वजह नहीं भेजने से अंतिम किस्त स्वीकृत नहीं हो पाई है। यहां तक कि कुशालगढ़ गंगापुर की शान हुआ करता था उसे इस प्रोजेक्ट में बनाया जाना था उसे दीवार लगाकर अलग कर दिया।
गुर्जर ने कहा कि कुशाललेक पर स्थित दूरसंचार विभाग का उपग्रह केन्द्र यहां से सवाई माधोपुर शिफ्ट हो चुका है। इसकी यहां कोई आवश्यकता नहीं है। अगर आवश्यकता है तो इसे अन्यंत्र स्थान पर स्थानातंरित कर दिया जाना चाहिए, जिसमें कुशालगढ़ प्रोजेक्ट को और भव्य बनाया जा सके। गुर्जर ने कहा कि गंगापुर के अधिकारियों की मिलीभगत से मंदिर माफी की जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक होकर देख रहे हैं। ऐसा लगता है कि प्रशासन की मिलीभगत से मंदिर माफी एवं सरकारी जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं। गुर्जर ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि को अधिकारियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार पर आंख बंद नहीं करनी चाहिए। गुर्जर ने आरोप लगाया कि यहां तो सारा भ्रष्टाचार ही जनप्रतिनिधि के नेतृत्व में हो रहा है तो कार्यवाही कौन करेगा?
साथ ही पूर्व विधायक ने बताया कि महूकलां स्थित ताजपुर रोड पर खसरा नम्बर 131,129, 130, 119, 118 जो कि जुगल किशोर के नाम खातेदारी दर्ज है में से सड़क बनाकर खसरा नम्बर 120 जो कि 90 ए है से मिला दिया। जो सड़क इन खसरा नम्बरों में बनाई गई है वह अन्य जगह के लिए स्वीकृत थी। इसके साथ ही विधायक के सानिध्य में भूमाफिया मंदिर माफी की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं एवं खातेदारी की भूमि में बने मकानों को विधायक की शह पर तोडफोड़ की जा रही है।
पूर्व विधायक ने विधायक पर सवाल दागते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद उन्होंने चम्बल के पानी को लेकर बड़ी बयानबाजी की थी, हमने जो काम किए थे उससे आगे कोई काम नहीं हुआ है। इतना ही नहीं चम्बल नदी में बने इंटेकवेल के खराब होने के बाद कई माह गुजरने के बाद भी विधायक के द्वारा इंटेकवेल की मोटरों को सही नहीं करा पाना इनकी कार्यप्रणाली को खुलेआम दर्शा रहा है। पूर्व विधायक ने सरकार से गंगापुर के ग्रामीण क्षेत्र के 31 गांव जो कि पीलोदा से आगे, छोटी उदेई एवं बडी उदेई क्षेत्र में आते हैं, को चम्बल परियोजना से जोडऩे की मांग की, जिससे यहां के ग्रामीणों को चम्बल के पानी का लाभ मिल सके। पूर्व विधायक ने कहा कि गंगापुर के विकास के लिए योजना चाहे हमने बनवाई लेकिन विधायक को विकासशील योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत कराकर उन्हें पूरा कराकर क्षेत्र के विकास में एक मील का पत्थर गाढऩा चाहिए, जिससे क्षेत्र के विकास में उनका भी कुछ योगदान हो सके। उन्होंने विधायक को अनर्गल बयानवाजी से बाज आने की नसीहत भी दी है।
गंगापुर सिटी। प्रेस वार्ता करते पूर्व विधायक मानङ्क्षसह गुर्जर।