Murder: मंदिर में पुजारी की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार तीन बदमाश फरार

Murder: बांसवाड़ा। सदर थाना क्षेत्र के जानामेड़ गांव स्थित भैंरव मंदिर के पुजारी की शुक्रवार रात बदमाशों ने मंदिर में गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी और अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

Murder बदमाशों ने दो फायर किए

पुजारी रणछोड (45) पुत्र रामजी भगत 20 साल से अपने घर से करीब 100 मीटर दूर तिराहे पर बने काल भैरव मंदिर में पुजारी थे। शुक्रवार रात मंदिर बंद करने के लिए घर से आए थे। ताला लगाकर जैसे ही जाने लगे पीछे दो बदमाश खड़े थे। बदमाशों ने दो फायर किया और अपने तीसरे साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

Murder

गोली की आवाज सुनकर पुजारी का बेटा और आसपास के लोग बाहर आए। उन्होंने हमलावरों को बाइक से फरार होते देखा और पीछा भी किया लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए। परिजन और ग्रामीण पुजारी को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। एसपी, एएसपी और डीएसपी सहित सदर और कोतवाली पुलिस का जाब्ता भी हॉस्पिटल पहुंचा। ग्रामीणों से समझाइश कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

Murder

मंदिर से एक मार्ग उदयपुर रोड से और दूसरा डूंगरपुर मुख्य मार्ग से जुड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि हमलावर गोली मारने के बाद एक निजी स्कूल के रास्ते नहर के किनारे डूंगरपुर रोड की तरफ भागे थे। पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करने का आदेश दिया। दूसरी ओर इस मामले में परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है लेकिन पुलिस मृतक के जमीन विवाद के एंगल को आधार मानकर जांच में जुटी है।

READ MORE: रेसलर बजरंग पूनिया ने पीएमको चिट्ठी लिख फुटपाथ पर रखा Padma Shri Award

पुजारी का किसी व्यक्ति से जमीन के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था। सरपंच प्रकाश बामनिया ने बताया कि पुजारी सादगी से जीवनयापन करता था। 2004 से काल भैरव मंदिर में पुजारी था। उसके परिवार में पत्नी लाली, तीन बेटे और एक बेटी हैं। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।