राजस्थान समग्र शिक्षक संघ: पौधरोपण कर संरक्षण का संकल्प

करौली। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के ‘पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ’ अभियान के तहत संगठन कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया। साथ ही पौधों के संरक्षण का संकल्प किया। संगठन के जिला प्रवक्ता चेतराम मीना, उपशाखा सपोटरा अध्यक्ष हंसराज एकट व मंत्री देवीसिंह बैरवा ने बताया कि सपोटरा पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एकट में राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के जिला प्रतिनिधि व्यख्याता ऋषिकेश मीणा व प्रधानाचार्य गिर्राज प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण व चोच वाले महादेव जी मंदिर मैदान में 151 पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि व्यख्याता अशोक कुमार मीणा, नरेश कुमार मीणा, वरिष्ठ अध्यापक, नरेंद्र सिंह जादौन, रिंकू कुमार शर्मा, जितेंद्र सिंह जांगिड़, रामकिशन मीणा, कासिम खान, रामखिलाड़ी मीणा, प्यारेलाल मीणा, रामदयाल मीणा, कैलाश चंद मीणा, रूपलाल मीणा ने क्रिसमस ट्री, मोगरा, मोरपंख, बोतल पाम, मिनी चांदनी, मीठा नीम, गिलोय, गूलर, वट, वीलपत्र आदि के पौधे लगाए। पौधो की सुरक्षा के लिए भामाशाह ग्राम विकास अधिकारी गिर्राज प्रसाद बैरवा द्वारा तारबंदी लगाकर सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। इसी प्रकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किराड़ी में संगठन के कार्यकर्ता व प्रधानाध्यापक कमलेश मीणा के नेतृत्व में अध्यापक रामराज सिंह जाटव, हेमराज मीणा, बाबूलाल योगी, एसएमसी के अध्यक्ष रामलखन व बृजराजसिंह मीणा के द्वारा नीम, चांदनी, अशोक, शीशम, जामुन, आम, गिलोय, एलिविरा आदि ५१ पौधे और फूलदार पौधे लगाकर संरक्षण की जिम्मेदारी ली गई। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाढ़ भुदर में उपशाखा सपोटरा मंत्री अध्यापक ऋषिराज मीणा के द्वारा विद्यालय मैदान मे 25 पौधे करन्ज, कण्डेल, अशोक, गुलमोहर आदि पौधे लगाकर संरक्षण का संकल्प लिया। अभियान के तहत पौधरोपण करने पर जिलाध्यक्ष रूपसिंह गोरेहार व जिला मंत्री मदन मोहन तिवारी ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार जताया है।