आरबीआई ने एक और बैंक का लाइसेंस किया रद्द

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नियमों का पालन नहीं करने और अपर्याप्त पूंजी होनेे पर एक और बैंक यूपी को-ऑपरेटिव बैंक सीतापुर का लाइसेंस रद्द किया है। इससे पूर्व आरबीआई की ओर से कोल्हापुर के इचलकरंजी स्थित शंकरराव पुजारी नूतन नगरी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द किया था। वहीं बैंक द्वारा 7 दिसंबर 2023 से बैंकिंग कारोबार करना बंद कर दिया है।
आरबीआई के आदेश के बाद जमाकर्ताओं को 5 लाख रुपए तक राशि मिल सकेगी। यह पैसा डीआईसीजीसी कवर के अधीन दिया जाएगा। आरबीआई ने उत्तर प्रदेश के सहकारी आयुक्त और रजिस्ट्रार से बैंक को बंद करने और बैंक के लिए एक परिसमापक नियुक्त करने का आदेश जारी किया है।
नहीं तो बंद हो जाएगा अकाउंट…पीएनबी
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए यह जरुरी खबर है। पीएनबी ने अपने ग्राहकों को कहा है कि वे अपना केवायसी डिटेल्स शीघ्र अपडेट कराएं अन्यथा उनका अकाउंट बंद हो सकता है। इसके लिए बैंक द्वारा 18 दिसंबर 2023 अंतिम तिथि घोषित की है। केवायसी अपडेशन नहीं होने पर अकाउंट ऑपरेशन रोका जा सकता है।

READ MORE: क्रिकेटर धोनी का फैन स्कूल से सस्पेंड, गणित के हर सवाल के जवाब में लिखा था “Thala”