पशुओं को तापघात से बचाने की सलाह

सवाई माधोपुर। आगामी माह में गर्मी एवं तापघात का प्रभाव तीव्र होने तथा वातावरण के तापमान में निरंतर बढोतरी के कारण बुखार, गर्भपात, निर्जलीकरण के कारण पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से संक्रामक रोगों की संभावना बढ जाती है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक अशोक कुमार गौत्तम ने पशुओं को तापघात से बचाने के लिए पशुपालकों को एडवाइजरी दी है। उन्होंने पशुओं को छायादार स्थान पर बांधने, चार बार ठंडा एवं शुद्ध पानी, सूखे एवं हरे चारे के साथ देने की सलाह दी है। इसी प्रकार भारवाहक पशुओं को सुबह शाम ही काम में लेने, पशुओं में सुस्त एवं बीमारी दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाने, डेयरी फार्म पर बाहरी व्यक्तियों के आवागमन को बंद करने की सलाह दी गई है।