1 April 2021: सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें

डीईओ और जेवीवीएनएल एक्सईएन को चार्जशीट देने के प्रभारी मंत्री ने दिये निर्देश
विभागों की योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर समय पर कार्य पूरे करने पर दिया जोर
सवाईमाधोपुर।
जिला शिक्षा अधिकारी(प्रा.) द्वारा न्यायालय के आदेश की पालना में शिथिलता बरतने की गोविन्द शुक्ला की शिकायत प्राथमिक जॉंच में सही पाये जाने तथा खंडार जेवीवीएनएल एक्सईएन विष्णु लोधा द्वारा उपभोक्ताओं को बेवजह परेशान करने पर दोनों अधिकारियों को चार्जशीट देने के निर्देश प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा ने दिये हैं। साथ ही दोनों अधिकारियों के उच्चाधिकारियों को प्रकरणों की जानकारी देते हुये एपीओ करने की अनुशंषा भेजने के भी निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही स्थानांतरणाधीन खंडार तहसीलदार को तत्काल रिलीव करवाया।
जिला प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जन घोषणा पत्र, बजट घोषणा, मुख्यमंत्री महोदय द्वारा समय-समय पर की गई घोषणाओं, राज्य और केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, विभिन्न प्रोजेक्ट, निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि जनसुनवाई प्रणाली को और अधिक चुस्त दुरूस्त करें।
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि कोविड-19 टीकाकरण की गति बढाये तथा इसे 6 हजार प्रतिदिन पर लायें। उन्होंने बताया कि जिनको पहली डोज दे दी गई है , उन्हें निर्धारित अन्तराल के बाद दूसरी डोज देना सुनिश्चित करें अन्यथा रोग प्रतिरोध क्षमता विकसित नहीं हो पायेगी। राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव में राज्य में सवाईमाधोपुर जिले के प्रथम स्थान पर रहने पर प्रभारी मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की लेकिन कहा कि जिन प्राथमिक और सामुदायिक केन्द्रों की प्रगति कम हैं, वहॉं आशा, एएनएम और आंगनवाडी कार्यकर्ता को अधिक सक्रिय करें। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जानकारी दी कि कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिये सभी विभागों विशेषकर शिक्षा, कृषि और पंचायती राज के कार्मिकों को आमजन को मोबिलाइज कर टीकाकरण के लिये प्रेरित करने का एक्शन प्लान बनाया गया है। जिले में अभी 41 एक्टिव केस हैं तथा अभी मास्क और टीकाकरण ही बचाव के मुख्य उपाय हैं।
प्रभारी मंत्री ने डीएसओ को निर्देश दिये कि आधार की राशन कार्ड से सीडिंग के कार्य में तेजी लायें। अभी 93 प्रतिशत ही सीडिंग हुई है। इस कार्य में पिछड गये खंडार और सवाईमाधोपुर ग्रामीण के लिये दैनिक कार्य योजना बनाने तथा डीलरों को अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिये। पोस मशीन की रसीद उपभोक्ता को न देने वाले, वजन माप मशीन में गडबडी कर उपभोक्ता को कम खाद्य सामग्री देने वाले डीलरों के लाइसेंस निलम्बित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार को माह में न्यूनतम 5 राशन दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के 1470 सरकारी कार्मिकों जिनके द्वारा अवैध तरीके से राशन लेना साबित हो चुका है से ष्शत-प्रतिशत रिकवरी के निर्देश दिये। इस पर कलेक्टर ने बताया कि इनमे से 891 कार्मिकों से 2 करोड 18 लाख रूपये की रिकवरी हो चुकी है। शेष से रिकवरी के प्रयास चल रहे हैं। प्रत्येक राशन दुकान के बाहर पृथक-पृथक श्रेणी को मिलने वाली राशन सामग्री और इसकी दर की सूची अंकित करने के निर्देश दिये गये हैं तथा इसमें लापरवाही पर लाइसेंस निलम्बित किया जा रहा है।
चालू वित्तीय वर्ष में जिले में 1657 कृषि कनेक्शन किये गये हैं। कुछ पत्रावलियों को फसल खडी होने, विवाद होने या उपभोक्ता द्वारा रूचि न दिखाने के कारण निरस्त कर दिया गया है। प्रभारी मंत्री ने शेष 1522 कृषि कनेक्शन जून माह तक करने के निर्देश दिये। एससी श्रेणी में हाथों-हाथ कृषि कनेक्शन दिये जा रहे हैं। प्रभारी मंत्री ने इस सम्बंध में आंकडे जानना चाहा तो अधीक्षण अभियन्ता कोई जवाब नहीं दे पाये। इस पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने खंडार विधायक की मांग पर टापुर गांव में विद्युत सप्लाई बहाल करने, हसोडा जीएसएस का निर्माण जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। खंडार विधायक के विशेष प्रयास से राज्य सरकार ने डांग में स्थित खिदरपुर जादौन को खंडार से जोडने के लिये 1 करोड रूपये बजट आवंटित किया है। पहले यह सपोटरा से जुडा था तथा विद्युत लाइन ज्यादा लम्बी होने के कारण बार-बार फाल्ट की समस्या आ रही थी। प्रभारी मंत्री ने इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।
सम्भागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने घरेलू कनेक्शन के लम्बित प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करने, कृषि क्षेत्र को निर्धारित समय बिजली आपूर्ति करने, जले हुये ट्रांसफार्मर को हर हालत में 72 घण्टे में बदलने के निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री ने पीएचईडी के एसई को निर्देश दिये कि ज्यादा समस्याग्रस्त गांवों और ढाणियों में गर्मियों में टैंकरों से पेयजल सप्लाई की जाए तथा प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए। वर्तमान में जिले के दस गांवों में 44 टैंकर फेरों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। खंडार विधायक अशोक बैरवा द्वारा कावड, हलौंदा और धमूण खुर्द में लाखों रूपये खर्च करने के बावजूद पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई। इस पर प्रभारी मंत्री ने 1 माह में धमूण  में 1 माह में आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिये।
जल जीवन मिशन में जिले में 82 गांवों के लिये प्रोजेक्ट स्वीकृत हैं। इसके लिये 216 करोड रूपये का बजट स्वीकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त 131 की फाइल राज्य सरकार को भेजी गयी है। उन्होंने दोनों नगरपरिषद क्षेत्रों में अमृत योजना के पेयजल बिन्दु में प्रगति लाने के निर्देश दिये। अभी तक सवाईमाधोपुर में 60 प्रतिशत तथा गंगापुर सिटी में 75 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हुआ है। बजट घोषणा की पालना में चारों विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 नलकूप मय सोलर प्लांट लगने हैं। इनमें से 29 का कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रभारी मंत्री ने शेष 11 कार्य भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार जिले में 186 नलकूप मय सोलर प्लांट तथा डी-फ्लोराइड यूनिट के लगने हैं। इनमें से 90 का कार्य पूर्ण, 17 पर कार्य प्रगति पर है। प्रभारी मंत्री ने शेष कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने जून तक गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के 31 गांवों में चम्बल का पानी पहुंचाने के निर्देश दिये। सवाईमाधोपुर तक आने वाली पेयजल लाइन भी जल्द से जल्द बिछवाने के निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, निवेश प्रोत्साहन योजना की प्रगति की समीक्षा कर इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।
उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में लम्बित आवास निर्माण जल्द पूर्ण करने के भी निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने राज्य बजट में स्वीकृत औद्योगिक क्षेत्रों बौंली, मलारना डूंगर, बौंली, चौथ का बरवाडा, खंडार , फल एवं सब्जी मंडी खंडार तथा जिला स्तरीय फूड पार्क के लिये जल्द से जल्द उपयुक्त भूमि तलाशने के निर्देश दिये।
सम्भागीय आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव पी.सी. बेरवाल ने जिले में आधार नामांकन मशीनों की संख्या बढाने के निर्देश दिये । इसी प्रकार सिचाई विभाग के लोहलई बांध के कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझोता बर्दाश्त नहीं किए जाने की बात प्रभारी मंत्री ने कही।
बैठक में एसपी सुधीर चौधरी, एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद सीईओ आर.एस. चौहान, जेवीवीएनएल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता आर के मीणा, एसडीएम कपिल शर्मा, एसडीएम खंडार मनोज कुमार, डीएसओ हिम्मत सिंह, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जन समस्या समाधान में कोताही बरतना अब पडेगा भारी
सवाईमाधोपुर।  
जिला प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा द्वारा गुरूवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक के दौरान जनसुनवाई प्रणाली को और अधिक दुरूस्त करने के निर्देश के बाद जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
कलेक्टर द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार प्रत्येक जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस पर अपने कार्यालय में जनसुनवाई करेगा। किसी महत्वपूर्ण बैठक, निरीक्षण, दौरे के कारण वह निर्धारित समय में जनसुनवाई करने में असमर्थ है तो यथासम्भव अपने अधीनस्थ अधिकारी को जनसुनवाई करने के निर्देश देगा तथा इसकी सूचना उस कार्यालय के सूचना पट्ट तथा दोनों सम्बंधित अधिकारियों के चैम्बर के बाहर लिखी जायेगी। अधिकारी कार्य दिवस पर कितने बजे से कितने बजे तक जनसुनवाई करेगा, इसकी सूचना भी उसके चैम्बर के बाहर बोर्ड या दीवार पर लिखी जाना अनिवार्य किया गया है।
परिवाद में उल्लेखित किस कार्य को लगभग कितने समय में पूर्ण कर दिया जायेगा, इसकी सूचना अधिकारी परिवादी को देगा तथा कार्य पूर्ण होने पर उससे मोबाइल पर फीडबैक लेगा कि वह कार्य से संतुष्ट है या नहीं। यदि परिवाद में उल्लेखित मांग बजट अभाव या नियम विरूद्ध होने के कारण पूर्ण करना सम्भव नहीं है तो परिवादी को विनम्रतापूर्वक इस बारे में बता दिया जायेगा । इस परिवाद में उल्लेखित मांग के लिये बाद में बजट उपलब्ध हो जाये तो परिवादी को इस बाबत सूचित किया जायेगा।
कलेक्टर द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार कोई ऐसा प्रकरण उनके पास आया जिसमें साबित हो जाता है कि परिवादी निचले स्तर पर परिवाद दे चुका था तथा उसका कार्य नियमानुसार सही है, बजट उपलब्ध है तथा निर्धारित कार्य सीमा अवधि व्यतीत होने के बावजूद कार्य नहीं हुआ है तो सम्बंधित कार्मिक को चार्जशीट दी जायेगी।  
उल्लेखनीय है कि प्रभारी मंत्री को गुरूवार सुबह की जनसुनवाई में काफी ऐसे परिवाद मिले जो पटवारी, ग्राम सेवक, जेईएन, तहसीलदार, बीडीओ लेवल पर हल होने हैं। जिला कलेक्टर भी प्रतिदिन लगभग 2-3 घण्टे जनसुनवाई कर रहे हैं जिसमें अधिकांश मामले ऐसे आते हैं जिनका ग्राम पंचायत या ब्लॉक स्तरीय अधिकारी समाधान कर सकते हैं। प्रभारी मंत्री ने जिला कलेक्टर और एसपी की कार्य प्रणाली और मेहनत की प्रशंषा करते हुये निचले स्तर पर सुधार के निर्देश दिये थे। प्रभारी मंत्री ने बैठक में निर्देश दिये कि सभी अधिकारी गुड गवर्नेंस और जवाबदेह प्रशासन को धरातल पर शत- प्रतिशत लागू करें। सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ समेत ब्लॉक स्तर का प्रत्येक अधिकारी नियमित जनसुनवाई करे ताकि लोगों को ऐसे काम के लिये जिला कलेक्टर या हमसे मिलने नहीं आना पडे, जिसका ब्लॉक या ग्राम पंचायत स्तर पर ही निराकरण हो जाना चाहिये।

रणभम्भोर प्रोजेक्ट में गत 1 साल में हुये सभी निर्माण कार्यो की जॉंच होगी-परसादीलाल मीणा
सवाईमाधोपुर।
जिला प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आमजन की सार्वजनिक और निजी समस्यायें सुनी तथा सम्बंधित अधिकारियों को इनका जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में खंडार विधायक अशोक बैरवा, जिला प्रभारी सचिव और सम्भागीय आयुक्त पी.सी. बेरवाल, जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, नगरपरिषद सभापति विमलचन्द महावर भी उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान करना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसके लिये जन सूचना पोर्टल, जन कल्याण पोर्टल, सम्पर्क पोर्टल, 181 हैल्पलाइन के सफल संचालन के साथ ही जनप्रतिनिधि और अधिकारी नियमित सुनवाई भी कर रहे हैं।
प्रभारी मंत्री ने खंडार विधायक की शिकायत पर कमेटी गठित करने के निर्देश दिये। यह कमेटी रणथम्भोर टाईगर प्रोजेक्ट में गत 1 साल में हुये निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, भुगतान, वन भूमि में अवैध मिट्टी खनन कर 6 लेन हाईवे निर्माण में काम लेने की जॉंच कर एक माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। कमेटी में अधीक्षण अभियंता पीएचईडी, एक्सईएन आरयूआईडीपी तथा एक एईएन को शामिल किया गया है।
खंडार विधायक की मांग पर प्रभारी मंत्री ने बोदल में आबादी भूमि में वन विभाग द्वारा बनाई सुरक्षा दीवार को हटाने के निर्देश दिये। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश की पालना में शिथिलता बरतने की गोविन्द शुक्ला की शिकायत पर भी प्रभारी मंत्री ने जॉंच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
श्रीराम कॉलोनी, गंगापुर सिटी निवासी दयाराम माली ने उसके आवासीय प्लॉट की चारदीवारी नियम विरूद्ध तोडने की शिकायत की। इस पर प्रभारी मंत्री ने जांच करवाने का आश्वासन दिया तथा गलत कार्रवाई पाई गई तो सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
रेलवे कॉलोनी, सवाईमाधोपुर निवासी रामप्रकाश कलाल ने बताया कि उसकी खान एमएल नम्बर 59/88 में से लगभग 545 टन चेजा वन विभाग के 2 अधिकारियों ने गैर कानूनी रूप से खनन कर बिना नम्बर के वाहनों से उसे बाहर भेज कर खुर्दबुर्द कर दिया। सवाईमाधोपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधक द्वारका प्रसाद वर्मा ने वर्तमान प्रबंधन द्वारा उसे परेशान करने तथा यात्रा भत्तों का भुगतान नहीं करने के आरोप लगाये। इस पर प्रभारी मंत्री ने जॉंच का आश्वासन दिया।
प्रभारी मंत्री ने सीवरेज लाइन का बकाया कार्य 30 अप्रेल तक पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने तथा बम्बोरी में बकाया क्षेत्र को इसी प्रोजेक्ट या किसी अन्य योजना में पूरा करवाने के निर्देश दिये। पार्षद रेखा रानी गुर्जर ने बताया कि बम्बोरी के विद्यार्थियों को कक्षा 8 पास करने के बाद 34 किमी दूर मानटाउन या आलनपुर जाना पडता है, स्थानीय विद्यालय को सैकण्डरी में क्रमोन्नत कर दिया जाये तो विद्यार्थियों विशेषकर बालिकाओं का ड्रॉप आउट रूक जायेगा। इस पर प्रभारी मंत्री ने बताया कि नियमानुसार प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा विभाग को भेजेंगे।
आटून खुर्द के ग्रामीणों ने श्मशान के रास्ते से अतिक्रमण हटाने तथा 2018-19 में स्वीकृत गौरव पथ का निर्माण पूर्ण करवाने की मांग की। इस पर प्रभारी मंत्री ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। गौरव पथ का निर्माण 26 मार्च, 2019 में पूर्ण हो जाना था लेकिन अब तक कार्य शुरू नहीं होने को गम्भीर मानते हुये 2 माह में पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। बौंली निवासी तनसुख वर्मा ने उसकी खातेदारी भूमि पर असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत की। इस पर प्रभारी मंत्री ने सीमाज्ञान कर पत्थरगढी करवाने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने नारोली चौड, काजी कोंडली, सुंदरी पिपलाई व अन्य स्थानों जहॉं पेयजल समस्या होने की शिकायत आयी, समस्या समाधान करने, जरूरत पडने पर टैंकरों की संख्या बढाने तथा इन सभी गांवों को जल जीवन मिशन से जोडने के प्रस्ताव बनाकर कार्य स्वीकृत करवाने के निर्देश दिये। अभी जिले में 10 समस्याग्रस्त गांवों में टैंकरों से पेयजल सप्लाई की जा रही है।
कालूराम बैरवा निवासी कुस्तला ने बकाया बिल 22 हजार रूपये जमा करवाने के बावजूद बिजली कनेक्शन पुनः जोडने में जेवीवीएनएल की लापरवाही की शिकायत की। इस पर प्रभारी मंत्री ने जॉंच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। रामसिंहपुरा में ट्रांसफॉर्मर जल जाने के 3 माह बाद भी नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाने तथा इससे फसल नष्ट हो जाने की शिकायत पर जेवीवीएनएल अधिकारियों को लताड लगायी तथा गुरूवार को ही ट्रांसफार्मर रखवाने के निर्देश दिये।
सवाईमाधोपुर नगरपरिषद कार्मिकों की गलती से नक्शा गलत बन जाने तथा वर्ष 2015 से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी सुनवाई नहीं करने की सियाराम मीणा की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि यह आयुक्त की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि परिवादी को जल्द से जल्द राहत मिले।
उन्होंने शिवाड में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये । जिला मुख्यालय पर रेलवे कॉलोनी के पास नाले पर अतिक्रमण से गन्दे पानी की निकासी न होने की शिकायत की भी जॉंच कर कार्रवाई के निर्देश दिये। एक निजी नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधन द्वारा बालिका विद्यार्थियों को परेशान करने की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने जिला कलेक्टर को जॉंच करवाने के निर्देश दिये। सुनारी ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पंचों को धमकाने, गाली गलौच करने, भ्रष्टाचार करने की शिकायत पर जिला परिषद सीईओ को बीडीओ से जॉंच करवाने के निर्देश दिये।
वन विभाग ने 3 साल पहले पर्यटन गाईडों की भर्ती की थी। इन 36 सफल आवेदकों ने गत जनसुनवाई में प्रभारी मंत्री को परिवाद दिया था। गुरूवार को हुई जनसुनवाई में ये गाईड पुनः परिवाद लेकर प्रस्तुत हुये। इस पर डीएफओ ने बताया कि जिस गाईडलाइन के हिसाब से इन्हें चुना गया था, उसे मुख्यालय ने निरस्त कर दिया है। अब नई गाईडलाइन को स्वीकृत करवा कर उसके हिसाब से पुनः भर्ती की जायेगी। इस पर प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि भविष्य में अधिकारियों की गलती से युवाओं का कीमती समय बर्बाद नहीं होना चाहिये, गाईड भर्ती जल्द करें ताकि जिले के युवाओं को पर्यटन में अधिक रोजगार मिले।

यह भी पढ़ें: GST Collection Updates: मार्च में GST कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, वित्त मंत्रालय ने दिए आर्थिक सुधार के संकेत

ख्ंाडार विधायक ने मनरेगा में अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) तथा खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र सभी परिवारों को समय पर लाभान्वित करने के भी निर्देश दिये।
सम्भागीय आयुक्त ने निर्देश  दिये कि मनरेगा समेत ग्रामीण विकास की प्रत्येक योजना में बजट और कार्यों का ग्राम पंचायतवार आवंटन इस प्रकार करें कि सभी का समन्वित विकास हो सके। समान जनसंख्या और भौगोलिक परिस्थिति वाली पंचायतों में बजट आवंटन में ज्यादा अंतर है तो इसकी समीक्षा करें तथा प्रस्ताव तैयार करने, मस्टर रोल जारी करने में किसी की शिथिलता है तो कठोर कार्रवाई करें।
कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक प्रस्तावित, स्वीकृत और संचालित कार्यो, बजट, क्रियान्वयन में आ रही बाधा की विस्तृत जानकारी जन प्रतिनिधियों को दे ताकि वे बेहतर निगरानी रखें तथा कहीं स्थानीय लोगों में योजना को लेकर गलतफहमी  हो तो आमजन से समझाइश कर सकें।
इस अवसर पर एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद सीईओ आर.एस. चौहान, एसडीएम कपिल शर्मा, एसई जेवीवीएनएल, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, सीएमएचओ, तहसीलदार प्रीति मीणा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई करते हुए।

जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 5 अप्रेल को
सवाई माधोपुर।
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 5 अप्र्रेल को सुबह 11 बजे जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में होगी। यह जानकारी एडीएम डॉ सूरज सिंह नेगी ने दी।

प्रभारी मंत्री 3 अप्रैल को चौथ का बरवाड़ा में तहसील भवन का उद्घाटन करेंगे
सवाई माधोपुर।
जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा 3 अप्रैल को प्रातः 11 बजे चौथ का बरवाड़ा में नव निर्मित तहसील भवन का उद्घाटन करेंगे। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री 2 अप्रैल को शाम साढ़े 6 बजे हिंडोली से सवाई माधोपुर पहुंचेंगे।

राज्य बीमा के 361 परिपक्वता दावे पारित
सवाई माधोपुर।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सवाई माधोपुर द्वारा 1 अप्रेल 20 से 31 मार्च 2021 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की राज्य बीमा के परिवक्वता दावे शत प्रतिशत पारित कर दिए है। संयुक्त निदेशक राज्य बीमा संदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले में 361 कार्मिकों द्वारा अपने दावा प्रपत्र भिजवाए गए थे, सभी कार्मिकों का कुल 21 करोड 85 हजार 71 रूपए के भुगतान आदेश स्वीकृत कर दिए है। यह राशि बीमेदार के बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US