गंगापुर सिटी। भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री ओजस्वी वक्ता, भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि बाईपास स्थित पूर्व विधायक निवास पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में वाजपेयी के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। पूर्व विधायक गुर्जर ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 25 दिसम्बर 1924 को हुआ और उन्होंने अपने जीवन मे एक श्रेष्ठ लेखक, ओजस्वी वक्ता के रूप में अपनी छवि बनाई। साथ ही उनके कुशल नेतृत्व क्षमता व व्यवहार कुशलता के कारण वे विपक्ष पार्टियों के जनप्रतिनिधियों के भी प्रिय और स्नेही रहे।
मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री परमश्रद्धेय अटल विहारी वाजपेयी ही थे, जिन्होंने सर्वप्रथम संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मातृभाषा हिन्दी में अपना ओजस्वी भाषण देकर सम्पूर्ण विश्व में भारत देश का गौरव बढ़ाने का अभूतपूर्व कार्य किया और 16 अगस्त 2018 को उनका लंबे समय तक स्वास्थ्य खराब होने के कारण देहावसान हो गया। उन्हें पूरे विश्व में भारत के कुशल नेतृत्वकर्ता, ओजस्वी वक्ता, श्रेष्ठ लेखक व कवि के रूप में हमेशा याद किया जाएगा।
इस अवसर पर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सवाईसिंह राजावत, तलावड़ा मण्डल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर, वजीरपुर मण्डल अध्यक्ष मुकेश सोनी, शहर मण्डल महामंत्री मिथलेश व्यास, एडवोकेट नवीन शर्मा, पूर्व विधायक प्रवक्ता विनोद अटल, राजेन्द्र सहजपुरा, एडवोकेट घनश्याम सिंह, हंसराज गुर्जर, भवानी गुर्जर और अन्य भाजपाई उपस्थित रहे।