श्री श्याम परिवार सेवा समिति: धूमधाम से मनाएंगे गौशाला स्थापना दिवस

गंगापुरसिटी। श्री श्याम परिवार सेवा समिति की कार्यकारिणी की बैठक राजेंद्र दुसाद की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान अमावस्या संकीर्तन कार्यक्रम को स्थगित करते हुए 12 अगस्त को गौशाला की स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। महामंत्री हेमंत सिंघल ने बताया कि श्रीश्याम गौशाला स्थापना के 5 वर्ष पूर्ण होने पर श्री श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा हरियाली अमावस्या, हरियाली तीज एवं स्थापना दिवस का आयोजन 12 अगस्त को खण्डेलवाल धर्मशाला में किया जाएगा। इस अवसर पर गौशाला की व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। महिलाओं के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति सहित स्थानीय कलाकारों के द्वारा भजनों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। श्याम बाबा का दरबार भी सजाया जाएगा। बैठक में जगदीश हेमनानी, चंद्रभान स्वास्तिक, शिवरतन गुप्ता, कमलेश खंडेलवाल, पंकज महावीरजी, राजेंद्र मोदी, नंदकिशोर धौलेटा,रवि पुजारी, गणेश सोनी, रविंद्र गोयल, गिरधारी महोली, भगवान सपोटरा, लक्ष्मीनारायण प्रॉपर्टी, बंटी मोदी, रूप कुमार बिरला, नरेश सिंघल, बंटी सलेमपुर सहित कई सदस्य मौजूद थे।