श्रीमद् भागवत कथा। भण्डारा आज

गंगापुर सिटी। भागवत कथा में कृष्ण सुदामा की सजी झांकी।

देख सुदामा की दीन दशा करुणा करके करुणानिधि रोए
श्रीमद् भागवत कथा में सुदामा प्रसंग से श्रद्धालुओं के छलके आंसू
गंगापुर सिटी।
जैसे ही गरीब सुदामा अपनी गरीबी हालात के साथ योगीराज भगवान श्रीकृष्ण से मिलने आया उस की दीन दशा को देखकर मौजूद श्रद्धालुओं की आंखों में आंसू आ गए। जैसे ही उसे योगीराज बने भगवान श्री कृष्ण ने हृदय से लगाया। पांडाल भगवान श्री कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा।
इस दौरान कथावाचक डॉक्टर संतोष दास महाराज के मुखारविंद से देख सुदामा की दीन दशा करुणा करके करुणानिधि रोए प्रसंग सुनकर श्रोता भाव-विहल हो गए।
यहां किरण पैलेस में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के विश्राम दिवस बुधवार को कथा वाचक डॉ संतोष दास महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न अवतारों के कथा प्रसंग में सुदामा चरित्र का वर्णन किया। श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ी।
इससे पहले अलसुबह नामदेव फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जितेंद्र तवर,निदेशक लतिका तंवर, डॉ रवि सैनी, महेश सैनी, दिनेश सैनी कार्यक्रम के सह संयोजक राजकुमार गोयनका, अरविंद गोयल, प्रमोद मोदी, कैलाश खंडेलवाल आदि ने यज्ञ-हवन किया। कथा के मध्य में पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद दीक्षित ने महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा विश्राम के दिन आचार्य प्रवर ने अब तक के 6 दिन की कथा का संक्षेप में वर्णन किया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सीएल सैनी ने बताया कि गुरुवार को कथा स्थल पर दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कलश यात्रा में शामिल हुई महिलाओं को कलश भी वितरित किए जाएंगे। महिलाओं को अपने कूपन भंडारे स्थल पर जमा कराने होंगे।