– Silver Jubilee Celebration: सम्मान समारोह व मोटिवेशनल सेमिनार भी होगी आयोजित
गंगापुर सिटी। भारत विकास परिषद् शाखा गंगापुर के 25वर्ष पूर्ण होने पर 7 जनवरी को रजत जयंती समारोह (
silver jubilee celebration) मनाया जाएगा। शाखा अध्यक्ष धमेन्द्र कुमार मित्तल की अध्यक्षता में साधारण सभा में लिए गए निर्णयानुसार भारत विकास परिषद् गंगापुर सिटी को 25वर्ष पूर्ण होने पर बड़े ही धूमधाम से रजत जयंती का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
शाखा सचिव रामदयाल मीना ने बताया कि 7 जनवरी को मधुवन मैरिज गार्डन, रिद्धी-सिद्धी हॉस्पीटल के सामने, हिण्डौन रोड गंगापुर सिटी में सुबह 10 बजे से silver jubilee celebration धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसमे मुख्य अतिथि डी.डी. शर्मा रिजनल अध्यक्ष उत्तर पश्चिम रीजन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान पूर्व प्रांत प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश गर्ग करेंगे। विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद मित्तल होंगे। मुम्बई से अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर निशा चाण्डक अपने उद्बोधन में मोटिवेशन स्पीच देंगी। समारोह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
स्थापना से लेकर अब तक के सभी शाखा अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष का सम्मान किया जाएगा। फाउण्डर मेम्बर्स का भी सम्मान किया जाएगा। साथ ही गंगापुर सिंटी के गणमान्य व्यक्तियों व सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश गुप्ता (धर्म कांटा वाले) को बनाया गया है। शाखा गंगापुर सिटी की सभी महिलाओं को ड्रेस कोड के लिए साड़ी परिषद् के खर्चे पर ही उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रांतीय उपाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा एडवोकेट, प्रांतीय पदाधिकारी किशनपाल सिंह जादौन, अनिल खण्डेलवाल, प्रमोद बोहरा, वेदप्रकाश शर्मा, अश्विनी गुलाटी, राजेन्द्र खारवाल, अरविंद खण्डेलवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, रमेश चंद पट्टी वाले, राहुल गुप्ता, महिला प्रमुख निर्मला खारवाल, ममता डांस, रत्ना गुप्ता, संतोष खण्डेलवाल, पुष्पलता मित्तल आदि को कार्यक्रम सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।