बेजुवान पक्षियों का गला हो सकेगा तर

मानव सेवा संस्थान के परिण्डा अभियान का आगाज
-प्रथम चरण में 700 परिण्डे किए वितरित, दस हजार परिण्डों का लक्ष्य
गंगापुर सिटी।
गर्मी के मौसम को देखते हुए मूक पक्षियों का हलक तर करने की व्यवस्था के लिए सामाजिक संगठन मानव सेवा संस्थान ने परिण्डा महाभियान की शुरूआत की है।
अध्यक्ष संजय ठिकरिया ने बताया कि पक्षियों की सेवा के लिए प्रारंभ की गई इस अनूठी पहल वाले अभियान का आगाज मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल व अन्य अतिथियों ने बालाजी चौक मंदिर में परिण्डे बांधकर की।
अभियान के तहत 10 हजार परिण्डे वितरण व बांधने का लक्ष्य तय किया गया है। गुरुवार को प्रथम चरण में बालाजी चौक, चौपड़, खारी बाजार, देवी स्टोर चौराहा व्यापार मंडल हॉस्पिटल, कोतवाली के सामने और कचहरी रोड पर दुकानदारों व राहगीरों को 700 परिण्डे वितरित कर उन्हें बांधने और परिण्डे में प्रतिदिन पानी की व्यवस्था करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर अतिथि वर्धमान हास्पिटल के निदेशक डॉ. मनोज जैन, जगदीश हेमनानी, के. के. झाम, पूर्व उप सभापति दीपक सिंहल, एडवोकेट बृजनंदन दीक्षित, घनश्याम रावत आदि ने अभियान में शिरकत की।
मानव सेवा संस्थान सचिव नितेश मोदी, संरक्षक विजय गोयल, नरदेव गुप्ता, संयोजक आलोक मालधनी, सह संयोजक विमल गुप्ता, देवेन्द्र गोयल, रामचरण कटारिया, जीतू सर्राफ, प्रमोद मोदी, हिमांशु कौशिक आदि साथ थे।