एसीबी-एसओजी का दुरूपयोग कर रही राज्य सरकार

सांसद जौनापुरिया की पत्रकार वार्ता
गंगापुरसिटी.
सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया ने आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक रहे निम्बाराम पर लगाए गए तथाकथित भ्रष्ट्राचार के आरोप को निराधार व बेबुनियाद बताया है। राष्ट्रवादी संगठन को बदनाम करने की साजिश को बर्दास्त नहीं करेंगे। सांसद ने गुरुवार को यहां भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. भरत मथुरिया, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल व भाजपा जिला महामंत्री मनोज बंसल की उपस्थिति में पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार द्वारा राजनीतिक प्रतिद्वंदता के कारण एसीबी व एसओजी का दुरूपयोग किया जा रहा हैं। राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से राज्य सरकार ने एसीबी का इस्तेमाल कर एक राष्ट्रवादी संगठन को निशाना बनाया है। झूठे आरोप लगा कर गहलोत सरकार अपने आकाओं को खुश करने व नम्बर बढ़ाने के लिए सत्ता का दुरूपयोग कर रहे हैं। यह संघ व भाजपा को बरदनाम करने का षडयंत्र है। सांसद व भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार की कथनी और करनी में अंतर बाते हुए सवाल उठाया कि एकल पट्टा प्रकरण में घिरे जी. एस. सिन्धु को मुख्य सचिव स्तर के पद से क्यो उपकृत किया। पूर्व में ऑडियो-वीडियो के आधार पर 16 विधायकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए थे, इन पर कार्रवाई क्यो रोक दी गई। साथ ही कहा कि पूर्व मेयर व लोकसभा चुनाव 2019 में प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में पैसे के लेन-देन का मामला सामने आया था, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सांसद ने कहा कि इस मामले में ना तो किसी व्यक्ति के विरूद्ध उपयुक्त परिवार किसी पीडि़त की ओर से प्रस्तुत किया गया है और ना ही किसी व्यक्ति ने विश्वसनीय सूचना दी है। बीबीजी कम्पनी के प्रोजेक्ट हैड ओमकार स्प्रे ने तथाकथित कूटरचित वीडियो जारी होने के बाद ही 10 जून को सार्वजनिक तौर पर कहा था कि उनकी संस्था की किसी व्यक्ति या अन्य संस्था के लेन-देन की कोई बात नहीं हुई और ना ही लेन-देन हुआ। इसके बाद भी मुकदमा दर्ज किया जाना कानूनी प्रावधानों के विपरित है। उन्होंने बताया कि अप्रमाणिक व स्त्रोत मालूम नहीं होने के बाद भी वीडियो को राजस्थान एफएसएल में भेजने पर तोडने-मरोडऩे की स्पष्ट रिपोर्ट आने के प्रश्चात प्रारंभिक जांच को बदलते हुए इस वीडियो को जांच के लिए तेलंगाना एफएसएल को भेजा गया। यह आरएसएस को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बजाया तेलंगाना में टेस्ंिटग क्यो कराई गई।