फरवरी के बजट में नहीं होगी कोई बड़ी घोषणा: सीतारमण

आम चुनाव से पूर्व लेखानुदान होने के कारण फरवरी में पेश किए जाने वाले बजट में कोई बड़ी घोषणा नहीं होगी। यह बात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित वैश्विक आर्थिक नीति मंच 2023 के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि फरवरी में घोषित किए जाने वाला बजट ब्रिटिश परंपरा का पालन करते हुए महज वोट ऑन अकाउंट होगा क्योंकि उस समय हम 2024 की गर्मियों में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में होंगे। ऐसे में सरकार जो बजट पेश करेगी वह सिर्फ तब तक के लिए सरकारी खर्चों को पूरा करने के लिए होगा जब तक कोई नई सरकार नहीं बन जाए। वोट ऑन अकाउंट में कोई बड़ी घोषणा नहीं होती। इसके चलते नई सरकार आने और जुलाई 2024 में अगला पूर्ण बजट पेश करने तक का इंतजार करना होगा।