गंगापुर में 5 मई को नहीं मिलेगी राहत! मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू करने को लेकर विधायक रामकेश मंगलवार को मिलेंगे जिला कलक्टर से

गंगापुर सिटी। विधायक रामकेश मीना मंगलवार को जिला कलक्टर से मिलकर गंगापुर में मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू करने पर चर्चा करेंगे। इसके बाद ही गंगापुर में कफ्र्यू से निजात मिलने की संभावना बन सकती है। यह बात सोमवार को विधायक मीना ने अपने निवास पर व्यापारियों व आमजनता की ओर से सौंपे ज्ञापन के दौरान कही।
विधायक मीना ने कहा कि उन्होंने सोमवार को स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन से गंगापुर सिटी में कफ्र्यू हटाकर मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू करने की चर्चा की थी। उन्होंने प्रशासन को अवगत कराया कि गंगापुर की जनता सरकार के नियमों का पालन करते हुए अपना व्यवसाय करेगी, इसका प्रशासन को विश्वास दिलाया।
विधायक मीना ने मोबाइल पर बात कर जिला कलक्टर को व्यापारियों की भावना व परेशानियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को प्रतिष्ठान बंद करे एक माह से अधिक समय हो गया। आमजनता का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गर्मी क मौसम में बाजार नहीं खुलने से व्यापारियों का स्टॉक रखा रह जाएगा। इतना नहीं छोटे-मोटे व्यापार भी बंद है। दिहाड़ी मजदूरों का भी बुरा हाल है।
विधायक रामकेश मीना ने जिला कलेक्टर से मंगलवार को सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय पर मिलने का समय मांगा है, जिसमें विधायक के साथ व्यापार संघ के प्रतिनिधि एवं गंगापुर सेवा समिति के सदस्य जिला कलेक्टर से मिलने के लिए सवाई माधोपुर जाएंगे। वहां कलक्टर को गंगापुर की भौगोलिक एवं आर्थिक स्थितियों से अवगत कराकर व्यापारियों एवं आमजन को राहत के लिए सरकारी दिशा-निर्देशानुसार व्यापार सुचारू प्रारम्भ करवाने के लिए आग्रह किया जाएगा।
इससे साफ जाहिर होता है कि ५ मई को गंगापुर सिटी से संभवतया कफ्र्यू नहीं हटाया जाएगा! यदि विधायक की कलक्टर से मुलाकात के बाद कोई बात बनती है तो गंगापुर की जनता को अवगत करा दिया जाएगा।