गंगापुर को मिले राहत: व्यापारियों व आमजनता से प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

विधाायक रामकेश ने भी जिला कलक्टर से वार्ता कर कफ्र्यू हटाने की रखी मांग
गंगापुर सिटी।
गंगापुर सिटी नगर परिषद क्षेत्र की आम जनता एवं व्यापारियों ने सोमवार को विधायक निवास पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली को ज्ञापन सौंपकर गंगापुर सिटी में लागू कफ्र्यू को समाप्त कराकर बाजार खुलवाने के लिए ज्ञापन सौंपा।
विधायक रामकेश मीना की मौजूदगी में एडीएम नवरत्न कोली को व्यापारियों व आम जनता ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि 19 अप्रैल को कोरोना संक्रमित केस मिलने के कारण प्रशासन की ओर से गंगापुर सिटी में जीरो मोबिलिटी के साथ कफ्र्यू लगा दिया गया। इसके बाद 23 अप्रैल को भी संक्रमित केस मिले। इसके बाद से कोई संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला।
गंगापुर सिटी नगर परिषद क्षेत्र में स्थानीय विधायक, व्यापारी एवं आम जनता के फीडबैक के बाद कफ्र्यू हटाया जाना अत्यंत आवश्यक है। कफ्र्यू हटने व्यापारियों व आमजनता को राहत मिलेगी। व्यापारिक गतिविधियां शुरू हो सकेगी। साथ ही व्यापारियों ने प्रशासन को विश्वास दिलाया कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए अपना व्यवसाय करेंगे।
इस मौके पर मौजूद विधायक रामकेश मीना ने भी जिला कलक्टर व स्थानीय प्रशासन से कफ्र्यू को हटाने की मांग की है। विधायक मीना का कहना है कि उन्हें कलक्टर ने मंगलवार सुबह 11 बजे का मिलने का समय दिया है। वे गंगापुर से कुछ व्यापारियों को अपने साथ ले जाकर कलक्टर के समक्ष गंगापुर के हित में अपना पक्ष रखेंगे।
ज्ञापन देने वालों में दीपक गर्ग, शम्भूदयाल अग्रवाल, विष्णु चंद गुप्ता, मनोज रावत, हरिओम गुप्ता, भगवान सहाय गुप्ता, राजेश कुमार, गोविन्द गुप्ता, जितेन्द्र, भगवान दास वासवानी, गोरधनलाल, देवकी नन्दन गुप्ता, दयालदास, गोविन्द प्रसाद सिंघल, महेश चंद, कमलेश, वेद प्रकाश मंगल सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे।