गंगापुर सिटी। राजेंद्र भवन नई दिल्ली में आयोजित अमेरिका की सोशल अवेयरनेस एंड पीस यूनिवर्सिटी और भारत के रेनबो चैरिटीज के तत्वावधान में आयोजित समारोह में गंगापुर सिटी के शिवपुरी बी कॉलोनी निवासी विकास कुमार गुप्ता को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई।
समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के स्पीकर डॉ ज्ञान चंद गुप्ता, ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम लाल आनंद , विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश गर्ग आदि द्वारा यह उपाधि प्रदान की गई। पीस यूनिवर्सिटी के माध्यम से यह उपाधि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण क्षेत्र में काम कर रही प्रतिभाओं को दी गई। विकास गुप्ता को यह उपाधि डॉक्टरेट ऑफ फिलोसॉफी के बैंकिंग एंड फाइनेंस क्षेत्र में विशेष उपलब्धियों को लेकर दी गई है।
विकास कुमार गुप्ता वर्तमान में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक थांवला टोंक में शाखा प्रबंधक है तथा बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एवं एम्प्लॉयज एसोसिएशन (अरेबिया) के क्षेत्रीय अध्यक्ष भी है। उनके पिता श्री विनोद कुमार गुप्ता वरिष्ठ अध्यापक तथा माता श्रीमती विजय लक्ष्मी गृहिणी है। उनकी इस उपलब्धि पर माता पिता, ग्रामीण बैंक एसोसिएशन अरेबिया के पदाधिकारियों आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।