रेल संपत्तियों को बेचने की साजिश नहीं होने देंगे कामयाब- अब्दुल खालिक

गंगापुरसिटी। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन्स के आह्वान पर मनाए जा रहे विरोध सप्ताह के तहत कोटा मंडल सचिव अब्दुल खालिक के जनशताब्दी एक्सप्रेस से गंगापुरसिटी पहुंचने पर रेल कर्मचारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर रेलवे डिपो, पावर हाउस, सिग्नल ऑफिस एवं मजदूर संघ कार्यालय में रेल कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए अब्दुल खालिक ने कहा कि सरकार की दोषपूर्ण मुद्रीकरण की नीति एवं श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ रेलकर्मचारियों को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार को चेतावनी हुए कहा कि भारतीय रेल की संपत्तियों को बेचने की कोशिश की तो रेलकर्मचारी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके लिए जरूरत पड़ी तो रेल का चक्का भी जाम किया जाएगा। न्यू पेंशन स्कीम को रद्द करना पड़ेगा। निजीकरण एवं निगमीकरण के खिलाफ मजदूर संघ का आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुद्रीकरण के नाम पर देश में बडे पैमाने पर सरकारी संपत्तियों को बेचने की साजिश की जा रही है। साजिश के तहत यात्री ट्रेन, रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक ही नहीं बल्कि भारतीय रेल के स्टेडियम, हवाई अड्डे और सड़कों को बेचने को सरकार आतुर है। मजदूर संघ ही वह संगठन है जो लड़ाई लड़कर आपको आपका हक दिलवा सकता है।

READ MORE: राष्ट्रीय लोक अदालत में चौथे स्थान पर रहा सवाई माधोपुर

मीडिया प्रभारी बी. एस. गुर्जर ने बताया कि इस मौके पर मंडल सचिव को रेलवे गार्ड एवं लोको पायलट सहित ट्रैक मेंटेनर रेल कर्मचारियों ने समस्याओं से भी अवगत कराया। इस पर मंडल सचिव ने समस्याओं को हल करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उप मंडल सचिव डी. के. शर्मा उप मंडल सचिव समय सिंह मीणा, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य पीसी मीणा, शाखा अध्यक्ष आर. डी. मीणा, शाखा सचिव आमीन गद्दी, बलराम गुर्जर, अशोक मीणा, भंवर सिंह कठेरिया, ऋषिकेश मीणा, महेंद्र बाबू, रवि शंकर उपाध्याय, घनश्याम मीणा, स्टेशन अधीक्षक के. एल. मीणा, अमर सिंह मीणा, नरेंद्र शर्मा, रामाशंकर, केसी बैरवा, लोकेंद्र सिंह, नीराज किशोर गुप्ता, दीवान सिंह, मुकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार आर, श्याम सुंदर वर्मा, विजेंद्र सिंह मीणा, सूरज मीणा, रविंद्र कुमार, लक्ष्मी नारायण प्रजापत, श्रीनिवास मीणा, चेतराम मीणा, टीटी मनोज मीणा, राकेश मीणा, कमलेश कुमार मीणा, हेमराज मीणा, बाबूलाल मीणा, राम सिंह मीणा, राजकुमार आर, अनिल मीणा, भूराराम, शमशाद खान, लोकेश्वर मुद्गल, संजय भोले, भवानी, राम चरण गुर्जर, कालूराम गुर्जर, सतीश यादव, रामफूल कुमावत, लोकेश मीणा, मुंशी राम मीणा, सतीश, करतार सिंह, मनराज, प्रदीप तिवारी आदि रेल कर्मचारी मौजूद थे।