गंगापुरसिटी। रेलवे के सभी विभागों के तकनीशियनों का ग्रेड पे 4200 रुपए से बढ़ाकर 4600 रुपए करने की मांग को लेकर 20 अगस्त से 27 अगस्त तक हस्ताक्षर अभियान चलाने के बाद अब वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर पश्चिम मध्य रेलवे के तकनीकी कर्मचारी ट्विटर पर अपनी मांग के पक्ष में आवाज बुलन्द करेंगे। यूनियन की मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि यूनियन के आह्वान पर 20 अगस्त से 27 अगस्त तक वरिष्ठ तकनीशियनों का ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर कोटा जबलपुर भोपाल मंडल में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान को कर्मचारियों का भरपूर समर्थन मिला। अब 1 सितंबर बुधवार को पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, कोटा व जबलपुर मंडल के तमाम स्टेशन के सभी विभागों के तकनीकी कर्मचारी रेलवे बोर्ड चेयरमैन, ऑल इंडिया रेलवे स्टेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा, यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव को ट्वीट कर अपनी मांग के पक्ष में आवाज बुलंद करेंगे। इस बारे में यूनियन के पदाधिकारियों ने सभी विभागों में सम्पर्क कर सोशल मीडिया के मंच पर अपनी मांग के समर्थन में ट्वीट करने का आह्वान किया।
Related Articles
एसएमएस: युवती के ब्रेस्ट से निकाली 13 किग्रा की गांठ
ढाई घंटे चला ऑपरेशन, बताई-अब तक की सबसे बड़ी गांठ जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) में ढाई घंटे चले ऑपरेशन के बाद एक युवती के ब्रेस्ट की सर्जरी कर 12 किग्रा की गांठ सफलतापूर्वक निकाली […]
Lions Club Garima: अब तक 6582 के हुए लैंस प्रत्यारोपण
मरीजों को बांटे टोपे-मौजे व बिस्किट गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब गरिमा (Lions Club Garima) की ओर से चलाए जा रहे नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में शनिवार को 82 लोगों की आँखों का परीक्षण किया, जिसमें […]
आर्य इन्वेस्टमेंट की ओर से हुआ GANGAPUR GAURAV RALLY का स्वागत
गंगापुर सिटी। आर्य इन्वेस्टमेंट गंगापुर सिटी परिवार ने किया डी. एस. साइंस एकेडमी द्वारा निकाली गई गंगापुर गौरव रैली का भव्य स्वागत गंगापुर सिटी। डीएस साइंस एकेडमी की ओर से निकाली गई गंगापुर गौरव रैली […]