बिना शिक्षा तरक्की नहीं संभव, तंजीम इस्लाहे समाज का जलसा

गंगापुरसिटी। अलीगंज रोड स्थित हाजी फार्म हाउस पर रविवार रात को तंजीम इसलाहे समाज की ओर से जलसा ए ख़ास आयोजित किया गया। अध्यक्षता हाजी अनवार अली काजी ने की। इस मौके पर तंजीम इसलाहे समाज के सदर हाजी जमील खां ने कहा कि आज के दौर में अनपढ़ इन्सान का कोई स्थान नहीं है। नौजवानों को दीन एवं दुनियावी तालीम की ओर लाकर शिक्षा का महत्च बताना होगा। वक्त रहते शिक्षा के प्रति ध्यान नहीं दिया तो मुस्लिम समाज तरक्की की राह में पिछड़ जाएगा। बालक-बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलानी होगी। साथ ही फिजुलखर्ची जैसी अन्य सामाजिक कुरीतियों की जंजीर से आजाद होना पड़ेगा। हाजी अनवार अली काजी ने कार्यक्रम आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हर वार्ड में होने चाहिए। साथ ही शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। मौलाना अब्दुल मुबीन, पीसीसी मेम्बर इस्माइल भाई ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में तंजीम इसलाहे समाज की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। आगामी जलसा 6 नवम्बर को आयोजित होगा।