गंगापुरसिटी। अलीगंज रोड स्थित हाजी फार्म हाउस पर रविवार रात को तंजीम इसलाहे समाज की ओर से जलसा ए ख़ास आयोजित किया गया। अध्यक्षता हाजी अनवार अली काजी ने की। इस मौके पर तंजीम इसलाहे समाज के सदर हाजी जमील खां ने कहा कि आज के दौर में अनपढ़ इन्सान का कोई स्थान नहीं है। नौजवानों को दीन एवं दुनियावी तालीम की ओर लाकर शिक्षा का महत्च बताना होगा। वक्त रहते शिक्षा के प्रति ध्यान नहीं दिया तो मुस्लिम समाज तरक्की की राह में पिछड़ जाएगा। बालक-बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलानी होगी। साथ ही फिजुलखर्ची जैसी अन्य सामाजिक कुरीतियों की जंजीर से आजाद होना पड़ेगा। हाजी अनवार अली काजी ने कार्यक्रम आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हर वार्ड में होने चाहिए। साथ ही शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। मौलाना अब्दुल मुबीन, पीसीसी मेम्बर इस्माइल भाई ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में तंजीम इसलाहे समाज की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। आगामी जलसा 6 नवम्बर को आयोजित होगा।
Related Articles
खाद्य सुरक्षा टीम ने नमूने किए संकलित, कार्रवाई का दुकानदारों में दिखा असर
गंगापुरसिटी। दीपावली के त्यौहार को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सवाई माधोपुर की खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा गंगापुर सिटी […]
महत्वपूर्ण खबरें… सवाईमाधोपुर जिले से. 02.12.2021
शिविरों में पट्टे एवं प्रमाणपत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर आई मुस्कानप्रशासन गांव के संग अभियान शिविरों में ग्रामीणों रहा उत्साहगुरूवार को 4 पंचायतों में शिविर हुए आयोजितसवाई माधोपुर। प्रशासन गांव के संग अभियान के […]
भगवान को लगाया अन्नकूट का भोग
श्रद्धालुओं ने पाई पंगत प्रसादी गंगापुर सिटी। नई अनाज मंडी स्थित हनुमान मंदिर में अन्नकूट का आयोजन किया गया। अलसुबह हनुमान मंदिर में साफ सफाई के बाद भगवान की आकर्षक प्रतिमा सजाई गई। इसके बाद […]