विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को, तैयारियां जोरों पर

गंगापुर सिटी। शहर में विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही है। मत्स्य धाम के मैदान में सफाईकर्मी सफाई मेें लगे हुए हैं। जेसीबी भी सफाई कार्य में लगी हुई है। इस मौके पर आदिवासी संघ के सदस्यों ने मैदान का जायजा लिया।
आदिवासी सेवा संघ मीडिया प्रभारी उत्तम आदिवासी ने बताया गया कि 9 अगस्त को मनाया जाने वाला विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियां बड़े जोर-शोर से चल रही है। शहर व गांव-गांव में जगह-जगह पोस्टर लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया के द्वारा भी सभी लोगों को आदिवासी दिवस मनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच द्वारा पौधारोपण किया जाएगा एवं मत्स्य धाम में भी पेड़-पौधे लगाए जाएंगे व शाम को दीपोत्सव मनाया जाएगा।
क्योंकि आदिवासी हमेशा प्रकृति पूजक रहे हैं। आदिवासी दिवस का कार्यक्रम राजस्थान आदिवासी सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष रामकेश मीणा की अध्यक्षता में मनाया जाएगा। जिसमें आदिवासी समाज के सभी प्रबुद्ध नागरिक एवं बुद्धिजीवी शामिल होंगे। आज मैदान के निरीक्षण के दौरान कैलाश मीणा, देवीलाल मीणा, वैद्य कालूराम मीणा आदि उपस्थित रहे।