
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के निर्देशानुसार कोर गु्रप का गठन किया जाये।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट भवानी सिंह पंवार ने बताया कि सभी दायित्वों के सम्यक निर्वहन, अर्न्तविभागीय समन्वय व सहयोग सुनिश्चित करने के लिए गठित कोर गु्रप की बैठक प्रत्येक दो दिन में करने के निर्देश भी दिए गए हैं।