बद्रीनाथ जी मंदिर पर पौषबडा प्रसादी में उमडे भक्त


गंगापुर सिटी। शहर के प्रसिद्ध मंदिर बद्रीनाथ जी मंदिर पर गुरुवार को पौष बडा प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मंदिर विराजमान बद्रीनाथ भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया। महंत रामेश्वर पुजारी ने बताया कि भगवान बद्रीनाथ का विशेष श्रृंगार कर बडे व पूए का भोग लगाया गया। उसके बाद पंगत लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया। प्रसादी पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ पडे। इस दौरान संजय गोयल, भगवान सिंधी, नीरज शर्मा, वीरू पुजारी, वीरेन्द्र जंगम, लक्ष्य, लवनीत यदुवंशी, अशोक शर्मा, हीरा सिंधी, बिट्टू शर्मा, नवीन शर्मा, ओमप्रकाश गार्ड, दीपक गोयल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।