सवाई माधोपुर। जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय कौशल एवं रोजगार मेले में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
जिला रोजगार अधिकारी विवेक भारद्वाज ने बताया कि शिविर में राजकीय संस्थानों के साथ-साथ निजी क्षेत्र के संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। शिविर में निजी क्षेत्र में कैरियर के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। निजी क्षेत्र के संस्थानों द्वारा 40 आशार्थियों को नियोजन हेतु प्ररांभिक चयन किया गया तथा 73 आशार्थियों को प्रशिक्षण एवं 25 आशार्थियों को स्वरोजगार के लिये चयन किया गया।