स्काउट गाइड की मंडल स्तरीय रैली 16 फरवरी से

मंडल स्तरीय स्काउट रैली को लेकर आयोजित तैयारी बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं निर्देश देते जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी।


तैयारी बैठक में विभागों के समन्वय पर निर्देश
सवाई माधोपुर।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की मंडल स्तरीय प्रतियोगिता शिविर रैली 16 से 20 फरवरी तक स्काउट वन आवासन मंडल पर होगी। मंडल स्तरीय रैली की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में सीईओ जिला परिषद ने मंडल रैली के संबंध में विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय तथा सामंजस्य रखते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिले के राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों को इसके लिए पंजीयन करवाने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में सफाई व्यवस्था, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, प्रचार प्रसार, झांकी सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में तैयारी समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामखिलाडी बैरवा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त दामोदर शर्मा, रविन्द्र चर्वदा, स्काउट सचिव महेश सेजवाल, दिनेश गुप्ता, नीरू गोयल, रेणु भास्कर, सुरेश गुप्ता, धर्मचंद अग्रवाल, दिव्या, चंद्रशंकर सहित अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।