प्रशासनिक अधिकारियों ने किया शहर का दौरा

गंगापुर सिटी। प्राईवेट बस स्टैण्ड पर लोगों को जागरूक करते प्रशासनिक अधिकारी।

गंगापुर सिटी। एडीएम नवरत्न कोली, एसडीएम विजेंद्र मीणा एवं उपाधीक्षक पुलिस किशोरीलाल, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन ने पंचायत समिति कार्यालय, पंचायत समिति स्थित बैंक, उदेई मोड़ स्थित बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, कृषि उपज मंडी, मुख्य डाकघर, तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सभी से कहा कि वे अपने-अपने कार्यालयों के बाहर वाशबेसिन लगावें और उसके ऊपर बैनर लगाएं कि प्रत्येक व्यक्ति कार्यालय में तभी प्रवेश करें जब वह 20 सैकण्ड तक साबुन से हाथ साफ कर लेवें और कार्यालय से निकलने के बाद २0 सैकण्ड तक साबुन से हाथ धोकर ही जावें। लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया जावे। एडीएम नवरत्न कोली द्वारा एलडीएम बैंक ऑफिसर सवाई माधोपुर से भी इस संबंध में वार्ता की गई और उनसे कहा गया कि वे संबंधित सभी बैंकों को दिशा-निर्देश जारी कर मेडिकल एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करावें। साथ ही तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि वह तहसील क्षेत्र में स्थित सभी कार्यालयों बैंकों, पोस्ट ऑफिस, धर्मशाला, मैरिज होम, होटल सभी संस्थाओं में यह व्यवस्था सुनिश्चित करें कि सभी व्यक्ति हाथ धोने के बाद ही प्रवेश करें और बाहर जावें। नवरत्न कोली द्वारा प्राइवेट बस स्टैण्ड का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान वहां गंदगी को देखकर एडीएम ने काफी नाराजगी जाहिर की एवं मौके से ही आयुक्त से वार्ता कर निर्देशित किया गया कि बस स्टैण्ड की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और कचरे को नियमित रूप से साफ करें। साथ ही आवश्यक छिड़काव भी करवावे। इसके लिए प्राइवेट बस एसोसिएशन यूनियन के अध्यक्ष दीपक सिंह नरूका को सोडियम हाइपोक्लोराइट उपलब्ध करवाया जाए। अधिकारियों के भ्रमण के दौरान कचरा परिवहन खुले ट्रॉली में होता नजर आया जिसमें ट्रॉली में पीछे का पर्दा भी खुला हुआ था जिसके कारण सड़क पर कचरा फेल रहा था। इस संबंध में एडीएम कोली द्वारा तत्काल आयुक्त को वार्ता कर इस संबंध में संबंधित संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया और भविष्य में इस प्रकार कचरा परिवहन नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। एडीएम कोली एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मैरिज होम संचालकों, होटल संचालकों एवं धर्मशाला संचालकों की भी बैठक ली गई एवं उनसे कहा गया कि वह सभी अपने अपनी संस्था के बाहर वाशबेसिन लगावें एवं प्रत्येक व्यक्ति द्वारा 20 सैकंड हाथ धोने के पश्चात ही उसमें प्रवेश देवें।