वाल्मिकि क्रिकेट लीग में डॉ. बी आर अम्बेडकर टीम रही विजेता

गंगापुर सिटी। विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते अतिथि।

गंगापुर सिटी। वाल्मिकि क्रिकेट लीग-2020 सीजन 3 में फाइनल मैच महर्षि वाल्मिकि स्पोर्ट क्लब भरतपुर व डॉ. बी आर अम्बेडकर गंगापुर सिटी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी महर्षि वाल्मिकि भरतपुर ने निर्धारित 15 ओवर में 120 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में 5 विकेट खोकर 15 ओवर में 121 रन बनाकर 4 विकेट से फाईनल मैच लगातार तीसरी बार अपने नाम कर लिया।
समापन समारोह वाल्मिकि धर्मशाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये लीग के चैयरमेन सतीश कुमार धामोनिया ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि लक्ष्मी देवी संस्थान अध्यक्ष संतोष दुबे, विशिष्ट अतिथि वजीरपुर के पूर्व सरपंच मुकेश कुमार बैरवा, समाज सेवी मुक्तदीर अहमद, योगेश गुप्ता, बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष सीताराम गुप्ता, लॉयन्स क्लब गरिमा व केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर), सुरेन्द्र विजयवर्गीय, शिवरतन अग्रवाल, आचार्य महेश आदि का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई।
स्थानीय विधायक रामकेश मीना राजकार्य के चलते इस कार्यक्रम में नहीं आ सके। उन्होंने दूरभाष पर वाल्मिकि क्रिकेट लीग के सफल आयोजन पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी और तन-मन-धन से समाज के लिये तैयार रहने के लिये कहा। उन्होंने भविष्य में भी समाज द्वारा इस कार्यक्रम को ओर भी भव्य बनाने के लिये प्रयासरत रहने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में विक्की प्लेयर को मैन ऑफ द सीरीज व विजेता टीम व उप विजेता टीम को ट्रॉफी दी। मनोज कलोसिया को बेस्ट प्लेयर, दीपक पीलवा को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर प्रकाश पटेल, ईतवारी ज्ञानी, राजू नरवाल, मोहनदास धामोनिया, रामप्रसाद सनगत, राजकुमार, राधे पंवार, रामअवतार, मनोज कलोसिया, बबलू घेंघट, पप्पू घेंघट, सजन सिरसिया, अनिल अन्नू कलोसिया, पवन कलोसिया, विकास हूपर घेंघट, मोनू राणवा, संदीप धामोनिया, रानू गेचंद, टिंकू डोरवाल, शानू नकवाल, राजेन्द्र खरे, अजय खरे, सोनू पंवार, बिन्नू ढंढोरिया, सूरज कलोसिया, दीनू कलोसिया, सजन चौहान, अर्जुन सिरसिया, राजेन्द्र टांक उपस्थित रहे।