8 वें स्थापना दिवस पर धूमधाम से निकाली प्रभात रैली


सवाई माधोपुर। बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा अपने 8 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रभात रैली निकाली गई। प्रभात रैली को क्षेत्रीय प्रबंधक आर.सी.बशेर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली टोंक रोड, सवाई माधोपुर से शुरू होकर बजरिया के मुख्य बाजार से होती हुई बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई।
रैली के समापन पर बशेर ने विभिन्न बैंकिंग योजनाओं के बारे में जानकारी दी।  प्रभात रैली में क्षेत्रीय प्रबंधक बशेर के साथ मुख्य प्रबंधक डी.सी.राजोरा सहित  अन्य उपस्थित थे।