सवाई माधोपुर। विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतकों के आश्रितों एवं घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 9 लाख 90 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने बताया कि महावीर सैनी निवासी कुतलपुरा जाटान, धनबाई निवासी जैतपुरा, मदन लाल बैरवा निवासी कोहली प्रेमपुरा, गिर्राज नाथ निवासी काछीपुरा, सुनील बैरागी निवासी कुम्हारिया, बोलताराम गुर्जर निवासी कुम्हारिया, मास्टर सिराज खान निवासी चौथ का बरवाड़ा एवं किरोड़ी लाल मीना निवासी भडकोली की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर इनके आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार मृतक जगमोहन प्रजापत निवासी बाटोदा, रामसिंह निवासी ईसरदा एवं बलराम जाट निवासी बहरावण्ड़ा कलां की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर इनके आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार शिवप्रकाश कुशवाह एवं भगवान कुशवाह निवासी शिवाड़ को सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से बीस-बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।