सीएम भजनलाल ने पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह मेवाड़ को अर्पित किए श्रद्धासुमन

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को उदयपुर के समोर बाग पहुंच कर मेवाड़ राज परिवार सदस्य व पूर्व सांसद स्वर्गीय महेन्द्र सिंह मेवाड़ के पार्थिव देह पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने मेवाड़ राज परिवार सदस्य व पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह मेवाड़ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। साथ ही शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर सांसद मदन राठौड़, सीपी जोशी, विधायक ताराचंद जैन, फूलसिंह मीना, श्रभ्चंद कृपलानी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।