
नई दिल्ली। कोरोना वाइरस का कहर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। आईपीएल पर भी इसका असर नजर आ रहा है। अब दिल्ली सरकार ने कहा है कि वहां आईपीएल का कोई मैच नहीं हो पाएगा। आप के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वाइरस को रोकना सभी की जिम्मेदारी है। सभी की यह कोशिश है कि भीड़ जमा न हो। इसलिए दिल्ली में सभी कार्यक्रम और शो रद्द किए जा रहे हैं। आईपीएल मैचों के लिए भी अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें, कोरोना वाइरस के कारण आईपीएल पहले ही संकट में है। महाराष्ट्र सरकार टिकटों की बिक्री पर रोक लगा चुकी है।
जैसे-जैसे कोरोना वाइरस फैल रहा है, आईपीएल पर संकट गहरा रहा है। बीसीसीआई तारीख आगे बढ़ाने के लिए राजी नहीं है। ऐसे में बिना दर्शकों के मैच कराने का विकल्प ही सबसे अच्छा माना जा रहा है, लेकिन दिल्ली सरकार ने आईपीएल मैचों की अनुमति नहीं देकर इस कोशिश की भी झटका दिया है।
तारीख आगे बढऩे से इन्कार कर चुके सौरव गांगुली
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आईपीएल की तारीख आगे बढ़ाने से इन्कार कर चुके हैं। यह संभव भी नहीं है, क्योंकि विदेशी खिलाडिय़ों को अपने आगे के टूर्नामेंट्स खेलना हैं। भारतीय टीम का भी अपना कार्यक्रम है।
15 अप्रैल तक विदेशी खिलाडिय़ों को वीजा नहीं
वहीं भारत सरकार ने कोरोना वायरस रोकने के लिए 15 अप्रैल तक वीजा पर रोक लगा दी है। यानी कोई भी विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आ पाएगा। ऐसे में सवाल कायम है कि इस बार आईपीएल हो पाएगा या नहीं।