यूपी की योगी सरकार ने पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया। अब प्रयागराज के चार रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदल दिए। गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दी गई अनापत्ति के बाद नाम बदलने की प्रक्रिया पूरी की गई है।
गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दी गई अनापत्ति के क्रम में यूपी सरकार द्वारा प्रयागराज में स्थित रेलवे स्टेशनों के नाम में परिवर्तन कर दिया गया है।
अब इलाहाबाद जंक्शन का नाम प्रयागराज जंक्शन, इलाहाबाद छिवकी का नाम प्रयागराज छिवकी, इलाहाबाद सिटी स्टेशन का नाम प्रयागराज रामबाग और प्रयागराज घाट का नाम परिवर्तित कर प्रयागराज संगम कर दिया गया है।