गंगापुर सिटी। क्रिएटिव पब्लिक स्कूल की ओर से पूर्वी राजस्थान की प्रतिभाओं के टेलेंट को परखने के लिए और उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से कक्षा 6 से 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आयोजित क्रिएटिव चेंप परीक्षा में टॉपर रहे विद्यार्थियों का सम्मान समारोह शुक्रवार को क्रिएटिव पब्लिक स्कूल की न्यू साइट पर आयोजित किया गया । इस अवसर पर उपस्थित रेजोनेंस कोटा के ट्राइंगल गोल्डन जोन के चीफ जोनल ऑफिसर सुरेश द्विवेदी, इंटरनेशनल मोटिवेशन स्पीकर गौरव यादव और क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के प्रशासक डॉ. दीपकराज ने सभी विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र बताकर उनका उत्साहवर्धन किया। सभी अतिथियों ने कक्षा 6 से 12 वीं के टॉपर रहे सभी परीक्षार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्क्रतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।
क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक निदेशक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में सवाइमाधोपुर व करौली जिले के 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा की समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण सभी परीक्षार्थियों व अभिभावकों ने इसकी सराहना की है। क्रिएटिव गु्रप ऑफ एज्युकेशन के प्रशासक डॉ. दीपक राज ने कहा कि प्रत्येक बच्चे में चेम्पियन बनने की क्षमता होती है। इसको पहचानने के लिए ही क्रिएटिव चेंप टेलेंट परीक्षा का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा से प्रतिभाओं को अपने अध्ययन का स्तर परखने का मौका मिलेगा और उनमे आत्म विश्वास विकसित होगा। उन्होंने कहा कि क्रिएटिव पब्लिक स्कूल गंगापुर सिटी क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराशने के लिए दृढ़ संकल्पित है।