जिला कलेक्टर डॉ. एसपी सिंह करेंगे फन एण्ड लर्न कार्निवल और महात्मा गांधी कॉर्नर का उद्घाटन
विज्ञान एवं हस्तकला प्रदर्शनी, कठपुतली शो, जादू शो, मिकी माउस, झूले आदि रहेंगे आकर्षण का केन्द्र
गंगापुर सिटी। क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में 13वें क्रिएटिव उत्सव का आगाज 15 व 16 फरवरी को क्रिएटिव पब्लिक स्कूल की न्यू साइट पर किया जाएगा। क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक निदेशक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस बार क्रिएटिव उत्सव एक नये अन्दाज में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विद्यार्थियों और लोगों को उत्साहित और मनोरंजन करने वाले फन एण्ड लर्न कार्निवल का अनूठा आयोजन गंगापुर सिटी में पहली बार किया जा रहा है, जिसमें सभी गतिविधियों को विद्यार्थियों के द्वारा संचालित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर महात्मा गांधी कॉर्नर का भी उद्घाटन किया जाएगा।
प्रशासनिक निदेशक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि क्रिएटिव उत्सव और महात्मा गांधी कॉर्नर का उद्घाटन 15 फरवरी को सवाई माधोपुर जिला कलक्टर डॉ. एसपी सिंह करेंगे। समारोह की अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ठ व सम्माननीय अतिथियों मे दिल्ली के आईजी राधामोहन मीना, गंगापुर सिटी के अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली, एसडीएम विजेन्द्र कुमार मीना भी उद्घाटन के अवसर पर मौजूद रहेंगे।
क्रिएटिव उत्सव का समापन समारोह 16 फरवरी को किया जाएगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जयपुर रेल्वे के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक राधेश्याम मीना रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता जयपुर एसओजी के अधीक्षक अभिजीत रंजन करेंगे। समापन समारोह के विशिष्ठ अतिथियों में अलवर के एसीजेएम राजपाल मीना, दिल्ली रेल्वे के डायरेक्टर प्रेमसिह मीना, इंकम टेक्स विभाग जयपुर के अतिरिक्त कमिश्नर मदन मोहन मीना, भारतीय रेल्वे में लेखा सेवा की अधिकारी चेतना मीना, गंगापुर सिटी के पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल, बामनवास के पुलिस उपाधीक्षक पार्थ शर्मा आदि अतिथि मौजूद रहेंगे।
क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के प्रशासनिक निदेशक गौरवराज अग्रवाल ने कहा है कि फन एण्ड लर्न कार्निवल में विज्ञान प्रदर्शनी, हस्तकला प्रदर्शनी, सलाद सजावट, बैण्ड वादन और विभिन्न प्रकार के व्यंजन के स्टॉल लगाए जाकर लोगों को स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका लेने का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सभी लोग मनोरंजक कार्यक्रमों का आनंद भी उठा सकेंगे। प्रशासनिक निदेशक अग्रवाल ने कहा कि क्रिएटिव उत्सव में फन एण्ड लर्न कार्निवल का आयोजन बच्चों के जीवन में उमंग व उत्साह भर देगा। इस आयोजन से विद्यार्थियों के व्यवसायिक ज्ञान में भी वृद्धि होगी। सेल्फी जोन के माध्यम से सभी दर्शक अपने मोबाइल से इस उत्सव के बेहतरीन फोटो लेकर जीवन भर यादगार के रूप में संजोकर रख सकेंगे। कठपुतली शो, जादू शो, बच्चों के उछलने व कूदने के लिए मिक्की माउस, विभिन्न प्रकार के झूले, चलते-फिरते कॉर्टून आदि आयोजन से इस बार यह उत्सव सभी विद्यार्थियों और लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहेगा। इसके अतिरिक्त क्रिएटिव उत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।