डॉ. मुकेश असीमित की पुस्तक ‘नरेंद्र मोदी का निर्माण’ का लोकार्पण समारोह 11 को

गंगापुर सिटी। डॉ. मुकेश असीमित (लेखक एवं व्यंग्यकार) की पुस्तक ‘नरेंद्र मोदी का निर्माण’ (चायवाला से चौकीदार तक), जो किताबगंज पब्लिकेशंस द्वारा प्रकाशित की गई है, का लोकार्पण समारोह 11 जनवरी को भगवती पैलेस में दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष, चिंतक, स्तंभ लेखक एवं संपादक डॉ. इंदुशेखर होंगे। यू ट्यूबर निधीश गोयल भी इस अवसर पर शिरकत करेंगे।
अध्यक्षता प्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि एवं इतिहासकार डॉ. गोपीनाथ चर्चित करेंगे। कवि एवं लेखक व्यग्र पांडे व प्रसिद्ध व्यंग्यकार हनुमान मुक्त उपस्थित रहेंगे। मुख्य वक्ता अग्रवाल कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य बृजेंद्र सिंह गुर्जर होंगे। कार्यक्रम में शहर और आसपास के प्रमुख रचनाकार, साहित्यकार व साहित्य प्रेमी भी भाग लेंगे।
ज्ञात हो कि डॉ. मुकेश असीमित, पेशे से एक ऑर्थोपेडिक चिकित्सक हैं और शहर में एक निजी अस्पताल के संचालक हैं। साहित्य के प्रति गहरी रुचि रखते हुए वे व्यंग्य, संस्मरण और कविता जैसी विधाओं में सृजनरत हैं। उनकी दूसरी पुस्तक, जो एक व्यंग्य संग्रह है, जल्द ही भावना प्रकाशन, दिल्ली से प्रकाशित होने वाली है।