लॉयन्स क्लब सार्थक की ओर से नि:शुल्क हड्डी एवं जोड़ रोग शिविर 11 को

गंगापुर सिटी। लॉयंस क्लब सार्थक गंगापुर सिटी की ओर से नि:शुल्क जोड़ एवं हड्डी रोग शिविर सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक माल गोदाम रोड बी एम फार्मा के पास लगाया जाएगा।
शिविर संयोजक पवन गुप्ता ने बताया शिविर में हड्डी एवं जोड़ रोग संबंधित जैसे घुटनों का दर्द, घुटनों से चलने में परेशानी, जोड़ प्रत्यारोपण, कमर दर्द, कंधों का दर्द आदि किसी भी तरह की हड्डी से संबंधित कोई बीमारी है, उसके उपचार हेतु निशुल्क परामर्श जयपुर के विशेषज्ञ द्वारा दिया जाएगा। पूर्व रजिस्ट्रेशन के लिए 9314626554 पर संपर्क कर सकते हैं।