गंगापुर सिटी। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने एक बयान जारी कर कहा कि स्थानीय विधायक रामकेश मीना का कार्यकाल विकास की दृष्टि से पूर्णत: फ्लॉप रहा है। उपलब्धियों के नाम पर उनके खाते में शून्य के अलावा कुछ नहीं मिला है। लगभग डेढ़ साल के शासन में विधायक के नाम पर राज्य सरकार की ओर से 1 किलोमीटर भी सड़क नहीं बनी है। सड़कों के नाम पर केंद्र में भाजपा सरकार के द्वारा सीएसएफ से मात्र 8 करोड़ की सड़क स्वीकृत हुई है। अन्य विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों की अनुशंसा पर सरकार ने कॉलेज, स्कूल खोले हैं लेकिन गंगापुर में चुनावों के समय की घोषणाएं थोथी साबित हुई। गल्र्स कॉलेज, कॉलेज फैकल्टी, स्कूल क्रमोन्नत एक भी घोषणा पूरी नहीं की। गंगापुर की महती चम्बल परियोजना के लिए बजट का प्रावधान नहीं किया। साथ ही पांचना के पानी के दावे कर बजट में प्रावधान नहीं करना गंगापुर के हितों पर कुठाराघात है। इसके लिए विधायक की अक्रमयता नकारापन जिम्मेदार है। गंगापुर में जंगलराज चल रहा है। सरकारी जमीनों पर उनके चहेते अतिक्रमण कर रहे हैं। वो स्वयं भी अपने हित साधले में लगे हुए हैं। यही कारण है कि गंगापुर विकास के नाम पर पिछड़ा है। विकास में अव्वल गंगापुर सिटी आज निचले पायदान पर आ गया है। बिजली के नाम पर किसान, गरीब ठगे जा रहे हैं। गंगापुर के अंदर अमृत जल योजना एवं एलनटी की सीवरेज का कार्य बेतरतकीब तरीके से सब ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है जिसके अंतर्गंत भारी भ्रष्टाचार की बू आ रही है। ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं है। साथ ही उन्होंने कुशाललेक का नक्शा चेंज करके कार्य बंद करने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि तीसरे फेज का प्लान सबमिट नहीं होना नगर परिषद की नाकामी है। स्थानीय विधायक जिस प्रकार से योजनाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं यह गंगापुर के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।