वीकेंड कर्फ्यू में गाइडलाइन की अवहेलना पर 21 जनों से 77 सौ के चालान काटे

सवाई माधोपुर। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 59 घंटे के वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन रविवार को जिला मुख्यालय सहित अधिकांश स्थानों पर बाजार बंद रहे। वहीं प्रशासन द्वारा गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए लगातार मॉनिटरिंग एवं निगरानी की गई। जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार की टीमों ने सतत निगरानी की एवं गाइड लाइन की पालना करवाई। वहीं गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान भी काटे गए। सवाई माधोपुर तहसीलदार प्रीति मीणा ने जिला मुख्यालय पर गाइडलाइन उल्लंघन पर 21 जनों के चालान काटकर 77 सौ रुपये का जुर्माना वसूला। इसी प्रकार तहसीलदार प्रीति मीणा ने खंडार में भी पहुंचकर गाइडलाइन की पालना का निरीक्षण किया एवं लोगों को सावधानी बरतने का आग्रह किया। उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा ने भी लगातार मॉनिटरिंग की। फोटो कैप्शन:-सवाई माधोपुर: वीकेंड कर्फ्यू के दौरान उल्लंघन करने पर चालान काटती तहसीलदार प्रीति मीणा।

यह भी पढ़ें: CM GEHLOT आज शाम 7.30 बजे करेंगे घोषणा, LOCKDOWN या फिर सख्ती से CURFEW

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान 15 व्यक्तियों के काटे चालान
गंगापुर सिटी।
राज्य सरकार द्वारा घोषित वीकेंड कफ्र्यू की पालना करवाने के लिए संयुक्त प्रवर्तन दल द्वारा शहर के विभिन्न बाजारों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 15 व्यक्तियों के चालान काट कर चेतावनी देते हुए छोड़ा गया। कोरोना वैक्सीनेशन केन्द्र अग्रवाल धर्मशाला का भी निरीक्षण एसडीएम अनिल चौधरी ने किया तथा लोगों से अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने पर बल दिया। उन्होंने कार्यालय में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग का आयोजन रखा, जिसमें समस्त अधिकारियों को कार्य विभाजन किया। एसडीएम अनिल चौधरी ने उपखंड के आमजन से अपील की है कि राज्य सरकार द्वारा घोषित वीकेंड कर्फ्यू का पूर्ण पालन करते हुए अपने घर में ही रहें केवल अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें और बाहर निकलते समय फेस मास्क और सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US